ऑटोमोबाइलबिजनेस

Royal Enfield Bullet 350 को टक्कर देने आ गई है Jawa 42 Bobber, 334cc इंजन कीमत भी कम

Royal Enfield Bullet 350 Vs Jawa 42 Bobber: जब भी दमदार बाइक की बात आती है तो उसे दौरान सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की बुलेट का नाम सामने आता है, बुलेट मोटरसाइकिल सालों से ग्राहकों की फेवरेट बनी हुई है, लेकिन अब एक ऐसी बाइक आ गयी है जो रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने वाली है।


दरअसल महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सहायक कंपनी जावा ने अपनी नई बाइक Jawa 42 Bobber को लॉन्च किया है। इस बाइक को काफी शानदार बनाया गया है वहीं इसमें मिलने वाला इंजन भी रॉयल एनफील्ड की बुलेट की तरह दमदार है, ऐसे में माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को दमदार प्रतियोगी मिल गया है।


जावा बोबर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको 334cc इंजन दिया गया है जो 30.64PS की पावर और 32.74Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पावर के मामले में इस बाइक में कोई कमी नहीं है। इस बाइक में हेडलैंप काउल और एग्जॉस्ट टिप्स पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है, जो इसे स्टाइलिश लुक देता है, वहीं इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।


जावा की इस अपग्रेडेड बोबर बाइक में आपको कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, बता दे इन तीनों कलर की बाइक की अलग-अलग कीमत है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि मिस्टिक कॉपर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू होती है,


जबकि मूनस्टोन व्हाइट की एक्स शोरूम कीमत 2.7 लाख रुपए और जैस्पर रेड बाइक की कीमत एक्स शोरूम 2.09 लाख रुपये है। बता दे रॉयल एनफील्ड की Classic 350 Redditch – Single Channel ABS टीवी एक्स शोरूम कीमत जावा के बेस वेरिएंट की कीमत जितनी ही है, ऐसे में यह दोनों एक दूसरे के तगड़े कंपीटीटर हैं।

Related Articles

Back to top button