ऑटोमोबाइलबिजनेस

Royal Enfield लांच कर रही 450cc की नई Bullet, भयानक लुक और फीचर्स ने बड़ाई लोगों की धड़कने

Royal Enfield Himalayan 450 Bike Features and More Details in Hindi: भारत में सबसे ज्यादा चर्चे में रहने वाली बाइक रॉयल इनफील्ड ही है. इस कंपनी के बाइक इतने बेहतरीन होते हैं देखने में क्लासी भी लगता है और चलाने वाले को काफी मजा भी आती है. ऐसे में अगर आप भी कंपनी की कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर हम सामने आए हैं.


दरअसल, रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 भारतीय बाजार में लांच होने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो यह बाइक 30 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच कभी भी एंट्री ले सकती है जिसका टीजर कंपनी द्वारा जारी कर दिया गया है.


Royal Enfield Himalayan 450 Features and Specifications

इसके डिजाइन की बात करें तो यह फॉर्म डिजाइन लैंग्वेज के अलावा अपने फंक्शन के लिए काफी चर्चित है और यह हिमालयन 450 के लिए भी ठीक रहेगा. इसके फ्रंट में एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ चोंच जैसा फ्रंट गार्ड दिया गया है.




सेफ्टी के मामले में यदि यह बाइक गिरता है तो छोटी रिकवरी के लिए इसमें एक एक्सटर्नल केज भी मौजूद है जिस पर ‘रॉयल एनफील्ड’ बैजिंग भी है.


Royal Enfield Himalayan 450 25 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क

पावर की बात करें तो यह बाइक 40-45 bhp और 40 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इंजन को लो और मिड-एंड ग्रंट के लिए ट्यून किया जाएगा, जिससे यह इंजन पर किसी भी दबाव का सामना किए बिना घूम पाए.


जबकि ऑफ-रोडिंग के दौरान लो-एंड ग्रंट भी काम आएगा. संभावना है के नया इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा. वर्तमान वाले जनरेशन की हिमालयन में 411cc ऑयल-कूल्ड, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन दिया गया है.




जो 25 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने हेतु सक्षम है और जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


Royal Enfield Himalayan 450 फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक

मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा. जबकि ब्रेकिंग सेटअप में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मौजूद है. क्लस्टर की बात करें तो इसमें गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है.


जो एक नई यूनिट होने की संभावना है. कीमत के मामले में यह मौजूदा मॉडल से अधिक होने वाली है. बता दें कि इसके एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपए है जबकि नए मॉडल कीमत 2.50 लाख रुपए हो सकती है.

Related Articles

Back to top button