ऑटोमोबाइलबिजनेस

सभी को पीछे छोड़ने आ गई 8 कलर की नई Royal Enfield Hunter 350, 35KMPL का माइलेज धांसू लुक

Royal Enfield Hunter 350 New Colours: रॉयल इनफील्ड ने साल 2022 में अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल Hunter 350 से पर्दा हटाया था और तभी से इस मोटरसाइकिल का मार्केट में दबदबा है। कंपनी ने इस बुलेट को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया था जो इसे खरीदने वाले ग्राहकों को काफी पसंद आए थे। रॉयल इनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 350cc की कैपेसिटी वाला दमदार इंजन देखने को मिलेगा, इसमें पाँच गियर सिस्टम दिया गया है जो आपकी राइड को काफी स्मूथ बनाने वाला है। 177 किलोग्राम वजन की इस बुलेट में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा और यह मोटरसाइकिल 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देगी।




जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड हंटर 350 को तीन वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें Hunter 350 Retro Factory, Hunter 350 Metro Dapper और Hunter 350 Metro Rebel शामिल है। यह बुलेट आपको रेबल ब्लैक, रेबल ब्लू, रेवल रेड और फैक्ट्री सिल्वर जैसे 8 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी। मोटरसाइकिल के तीनों ही वैरीअंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे, लेकिन हंटर 350 मेट्रो डैपर और हंटर 350 मेट्रो रिवेल में कंपनी की तरफ से ही एलॉय व्हील भी दिए गए हैं।




शोरूम प्राइस लगभग 1,72,999 रुपये

बता दे कंपनी ने हंटर के इन तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी है। Hunter 350 Retro Factory की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,25,999 रुपये है तो वही Hunter 350 Metro Dapper की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1,72,999 रुपये पड़ेगी जबकि Hunter 350 Metro Rebel की एक्स शोरूम प्राइस 1,75,999 रुपये के आसपास रखी गई है।

Related Articles

Back to top button