ऑटोमोबाइलबिजनेस

दिलों में राज करने आ गई है नई Royal Enfield Meteor 350, तगड़े फीचर्स के साथ किलर लुक

Royal Enfield Meteor 350 / Royal Enfield Meteor 350 Features / Royal Enfield Meteor 350 Price / Royal Enfield Meteor 350 Review / Royal Enfield Meteor 350 Details / Royal Enfield Meteor 350 Price / Royal Enfield Meteor 350 News: रॉयल एनफील्ड की ग्राहकों के लिए इन दोनों एक बड़ी अपडेट निकाल कर सामने आ रही है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में 350cc इंजन की एक और नई बाइक को लांच कर दिया है। यह बाइक पूरी तरह से नई है और यह एकदम धमाकेदार बाइक होने वाली है। रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के नाम की बात करें तो इसका नाम Royal Enfield Meteor 350 हैं। इसमें आपको एक से बडकर एक तगड़े फीचर्स मिलने वाले है।

Royal Enfield Meteor 350 में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। यह बाइक राइडर्स को तो खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा इसका किलर लुक लोगों के बीच बिल्कुल छाया हुआ है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक मार्केट में जमकर तहलका मचा रही है, चलिए थोड़ी सी इसके इंटीरियर सिस्टम की बात कर लेते हैं।

Royal Enfield Meteor 350 मैं आपको एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, इसके अलावा प्रीमियम स्टाइलिश डिजाइन और बॉडी जो की काफी ज्यादा मजबूत मिलने वाली है। वही अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इसका पेपर नेविगेशन सिस्टम सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहे है और इसका ब्लैक कलर लुक लोगों को जमकर भा रहा है।




Royal Enfield Meteor 350 Engine

Royal Enfield Meteor 350 मैं आपको 349cc का पावर फुल इंजन मिलता है। इसके अलावा यह बाइक BS6 सपोर्ट करता है। इसके अलावा 20.5bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क मिल जाता है।


Royal Enfield Meteor 350 Fuel Tank

वहीं दोनों टायरों में आपको डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा आपको 15L का फ्यूल टैंक है। वही इस बाइक के वजन की बात करें तो यह बाइक 191 किलो की होने वाली है। यह सीधे रॉयल एनफील्ड की ही कुछ पुरानी बैकों को रिप्लेस करके आगे बढ़ाने वाली है।

Related Articles

Back to top button