ऑटोमोबाइलबिजनेस

Royal Enfield और Kawasaki को पीछे छोड़ने आ गई नई SV650X बाइक, 645cc का इंजन 4 सेकंड में 100 पार

SV650X New Bike: बाइक लवर्स ध्यान दें! दरअसल सुजुकी द्वारा अपनी रेट्रो स्टाइल 2023 SV650X मोटरसाइकिल को इंटरनेशनल बाज़ार में बहुत पहले ही पेश कर दिया जा चुका है. जिसके बाद अब इसके लॉन्चिंग प्रक्रिया को बढ़ाते हुए इसे फ्रांस में भी लॉन्च कर गया है. जहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.37 रुपए निर्धारित की गई है. खास बात तो यह है कि यह मोटरसाइकिल अपने लुक और डिजाइन के लिए काफी मशहूर है जिसे 80 के दशक की मोटरसाइकिलों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. बता दे कि इस मोटरसाइकिल में गोलाकार हेडलैंप और लो-स्लंग हैंडलबार के साथ साथ इसमें बिकनी फेयरिंग मौजूद है.


इसके बाद अगर इसके पिछले हिस्से की बात की जाए तो बता दे कि सुजुकी 2023 SV650X का पिछला हिस्सा काफी चिकना है. इस मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट फिट है. वहीं अगर आप बाप इसके बॉडी की बात करें तो बता दें कि इस मोटरसाइकिल की पूरी बॉडी एक जालीदार फ्रेम के साथ उपलब्ध. इसके कलर थीम की बात की जाए.


तो वह बता दे कि सुजुकी द्वारा इंजन और उसके अधिकतर कम्पोनेंट को ब्लैक थीम प्रदान किया है. वही यह मोटरसाइकिल 2023 के लिए एक नए कलर स्कीम के उपलब्ध है. इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एलॉय व्हील के साथ ग्रे पेंट जॉब उपलब्ध है.




इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में पुराना 645cc, ट्विन-सिलेंडर मोटर मौजूद है, जो 73bhp का पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दे कि ऐसी बात चल रही है कि GSX-8S की स्टार्टिंग के साथ सुजुकी SV650X को कंपनी बंद कर देगी किंतु अब तक ऐसा कुछ नही हुआ है.


भारतीय बाजार में सुजुकी 2023 SV650X की एंट्री होगी या नहीं, इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. लेकिन ऐसा बताया जा रहा की भारतीय बाजार में सुजुकी 2024 तक वी स्ट्रॉम 800 DE और GSX-8S को लॉन्च कर देगी.

Related Articles

Back to top button