ऑटोमोबाइलबिजनेस

Toyota की नई Mini Fortuner ने लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, कीमत महज 6 लाख से शुरु

Toyota Glanza Look Features Review Price and More Details: टोयोटा कंपनी ने अपनी 1 जुलाई सेल्स का ब्रेकअप तारीख जारी कर दिया है। कंपनी ने बीते महीने जिन आठ मॉडल की सेल्स की उन में सबसे अधिक बिकने वाली कार ग्लैंजा रही वहीं ग्लैंजा जिसे मारुति बलेनो के प्लेटफार्म पर बनाया गया है।


वही हाईक्रॉस की मांग की बढ़िया रही। टोयोटा के लिए अगर देखा जाए सेल काफी बढ़िया रही। उसने बीते महीने 20,000 से ज्यादा गाड़ियों की सेल की, जुलाई 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 19000 से ज्यादा हो गया। कहने का मतलब कंपनी ने YoY बेसिस पर लगभग 5% की ग्रोथ के साथ लगभग एक हजार यूनिट अधिक बेची। आइए जानते हैं इसकी सेल्स का डाटा


टोयोटा कंपनी के लिए ग्लैंजा बीते महीने सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक रही। इसकी लगभग 4000 से ज्यादा यूनिट की सेल हुई, जुलाई 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 2960 हो चुका है।


इसी प्रकार हाईक्रॉस की चार हजार से ज्यादा यूनिट, क्रिस्टा की 4301, यूनिट हाईराइडर की 3387 यूनिट, फॉर्च्यूनर की 3129, हाईलक्स की 216 यूनिटी, कैमरी की 90 यूनिट सेल, की एक यूनिट तक नहीं बिकी, वही वेलफेयर सबसे महंगी कारों में से एक है।

बात की जाए इसके इंजन पावर ट्रेन की तो गैलैंजा को 1.2 लीटर NA पैट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के विकल्प के साथ लांच किया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ एक AMT यूनिट को ऐड किया गया है।


जो 89BHP की शक्ति और 113NM का पिक टार्क जनरेट करता है। ऐसे में दूसरी तरफ सीएनजी मोड में मैन्युअल मैन्युअल गियर बॉक्स से इंजन जोड़ा गया है। इसमें 76BHP की शक्ति और 98NM का टार्क जनरेट करता है।


बात की जाए इसकी माइलेज की टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर का पैट्रोल मैन्युअल AMT संस्करण का माइलेज 22KMPL है। इस कार को आप 1 लाख रूपए की डाउन पेमेंट में घर ला सकते है.


वही 1.2 लीटर पेट्रोल प्लस सीएनजी मैन्युअल संस्करण का माइलेज 30KM/KG है। वही इसकी कीमत महज 6 लाख से शुरु होती है.

Related Articles

Back to top button