ऑटोमोबाइलबिजनेस

Toyota ने लांच की कम कीमत में Mini Fortuner, Tata और Ertiga की बड़ी टेंशन

Toyota Rumion MPV Launched Mini Fortuner Look Know Here Full Details: अगर आप लंबे समय से कोई अच्छी गाड़ी खरीदने की सोच रहे थे इसके फीचर्स काफी दमदार हो तो बता दें कि आपके लिए एक बहुत अच्छा अवसर सामने आया है. बता दे की टोयोटा द्वारा भारतीय बाजार में एक नई गाड़ी जिसका नाम रूमियन एमपीवी है, को लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे 10 लाख 29 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है.


इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि इसकी ऑफिशियल बुकिंग आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो चुकी है जिसे आप 11000 रुपए का टोकन देकर बुक कर सकते हैं. अगर आप भी इसका नाम सुनते ही इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए हम आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.


बता दे कि इस नई गाड़ी को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें S, G और V वेरिएंट शामिल हैं. वही बता दे कि इन तीनों की ही कीमतें अलग-अलग है इसके साथ ही मिड वेरिएंट जी के अलावा दोनो पर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का आप्शन उपलब्ध है जबकि फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट केवल बेस एस ट्रिम में दिया गया है.


लुक और डिजाइन की बात करें तो यदि कॉस्मेटिक रूप से नजर डाले तो यह नई गाड़ी काफी हद तक दिखाने के मामले में मारुति अर्टिगा जैसी दिखाई पड़ती है वही कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं जैसे की इसके एक्सटीरियर में एकमात्र अंतर बम्पर पर है.


जहां इसे नए ट्रैपेज़ॉइडल फॉग लैंप हाउसिंग और एक नई इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल मिलती है. और साथ ही इसमें नए डुअल-टोन अलॉय भी दिया गया हैं, वहीं इसका बाकी प्रोफाइल और बैक का हिस्सा अर्टिगा के जैसे दिखाई पड़ता है




बता दें कि कंपनी इस पर 3 साल/1,00,000 किमी की मानक वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल/2,20,000 किमी तक एक्सटेंड किया जा सकता है. इसके साथ ही बता दें कि भारतीय बाजार में यह गाड़ी अर्टिगा को कड़ी टक्कर देने वाली है.


इसके अलावा, किआ कैरेंस (10.45 – 18.90 लाख रुपये) और 6-सीटर मारुति सुजुकी XL6 (11.56 – 14.82 रुपये) के एंट्री-लेवल वेरिएंट से भी कंपटीशन देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button