ऑटोमोबाइलबिजनेस

Traffic Challan: हेलमेट लगाने के बाद भी कटेगा 2,000 का जुर्माना, फटाफट जाने नया नियम

Traffic Challan: आज के समय में दो पहिया वाहनों के लिए लगातार नए-नए चालान के नियम आ रहे हैं। हाल ही में दो पहिया वाहनों के चलन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल सभी लोग को पता होगा कि हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलना अनिवार्य है। वरना चालान काटता है। जैसा कि आपको भी पता होगा कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर अगर पकड़े गए तो ₹1000 रुपए का चालान कट जाता है। सरकार ने यह नियम लागू किया है। वही दो पहिया वाहन को सभी को निर्देश है कि हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाएं और सवारी करें।


वहीं अब एक और नियम सामने आया है, दरअसल हेलमेट लगाना ही सिर्फ अनिवार्य नहीं है। बल्कि हेलमेट को सही तरीका से लगाना भी अनिवार्य है और अगर ऐसा नहीं किया किसी ने तो उसका चालान कटेगा। दरअसल आपको बता दे कि कई बार को सही तरीके से अपना हेलमेट नहीं पहनते हैं, वह हेलमेट की ट्रिप को नहीं बंद करते हैं। कई बार हेलमेट की ट्रिप को खुला रहने देते हैं।


जिसके बाद अब एक नया नियम आया है 194D MVA के तहत अब 2000 रुपए का चालान काटा जाएगा। वहीं अगर हेलमेट डिफेक्टिव निकलता है, तो भी 1000 से 2000 रुपए का चालान कटेगा। वही अब हेलमेट सही तरीके से ना पहनने पर लगभग ₹2000 तक का चालान काटा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button