ऑटोमोबाइलबिजनेस

Triumph Scrambler 400 X के लुक ने बनाया अपना दीवाना, 398cc इंजन कीमत कम

Triumph Scrambler 400X Look and Photos Come: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी दो नई बाइक Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400 X लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस बाइक में कई वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। बता दे कंपनी ने अब से कई महीने पहले ही इसे भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था और अब ये इसी महीने यानी अक्टूबर में ही भारत के ट्रायम्फ शोरूम में उपलब्ध करवाई जाएगी।


ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की ये दोनों ही बाइकें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई है, इनका डिजाइन काफी यूनिक है और हर किसी को इंप्रेस करता है। स्क्रैम्बलर 400 एक्स की बात करें तो इस बाइक में आपको लिक्विड-कूल्ड 398cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है जो 40hp की अधिकतम पावर और 37.5Nm की टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है और इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।


हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसके ज्यादा फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है, बाइक के लुक को देखकर पता चलता है कि स्पीड 400 में 17 इंच और स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 19 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं।


जानकारी के लिए आपको बता दे कंपनी ने अभी इन मोटरसाइकिलों की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की जानकारी के मुताबिक स्क्रैम्बलर 400 एक्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.60 से लेकर 2.80 लाख रुपए से शुरू हो सकती है


जानकारी के मुताबिक कंपनी इस बाइक को अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है, लांच होने के बाद इस बाइक की बिक्री नवंबर के महीने से शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button