ऑटोमोबाइलबिजनेस

TVS Apache RTR 310 ने पहली ही नजर में लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, KTM 390 को देगी टक्कर

TVS Apache RTR 310 Features and Details Review in Hindi: TVS जल्द ही मार्केट में अपनी Apache RTR 310 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, हाल ही में कंपनी को नई अपाचे मोटरसाइकिल की टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है, माना जा रहा है कि यह बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है क्योंकि टीवीएस ने 6 सितंबर को होने वाले लॉन्च के लिए इनविटेशन भेज दिया है। वही बाइक के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि इस बाइक को खास राइडर्स को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है।


खबरों के मुताबिक टीवीएस की इस अपाचे मोटरसाइकिल में 312.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होना वाला है जो 9,700 rpm पर 33.5 bhp और 7,700 rpm पर 27.3 nm प्रदान करता है, यह इंजन छह-स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा होगा। इस नई अपाचे में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ फूल डिजिटल मीटर मिलने वाला है। नई अपाचे आरटीआर 310 में आपको डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क मिलेगा, जो 17-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस होगा।


कीमत 2.50 लाख रुपए


अगर आप स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं तो टीवीएस की यह अपाचे आपको जरूर पसंद आने वाली है, क्योंकि कंपनी इसमें कई ऐसे स्पोर्टी फीचर्स दे रही है जो राइडर्स की राइड को खास बनाते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह बाइक KTM 390 Duke को टक्कर देगी। वही उम्मीद की जा रही है कि Apache RTR 310 की एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए से अधिक हो सकती है, हालांकि इसकी असली कीमत तो रिलीज के बाद ही पता चल सकती है।

Related Articles

Back to top button