ऑटोमोबाइलबिजनेस

TVS Raider 125 ने स्पोर्टी लुक और फीचर्स से बनाया अपना दीवाना, Pulsar और Apache की उड़ा देगी नींदें

TVS Raider 125 New Look and Features More Details: ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टीवीएस नेहाल ही में अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को लॉन्च किया है, यह काफी कम दामों में आने वाली एक शानदार स्पोर्ट बाइक है जो अपने दमदार स्पोर्टी लुक और माइलेज से मार्केट में मौजूद पल्सर और अपाचे जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देती है।


TVS Raider 125 में 124.8 cc वाला एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 7500 rpm पर 11.22 bhp की पावर और 6000 rpm पर 11.2 nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है, इस इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है


टीवीएस की यह बाइक इस पावरफुल इंजन के साथ महज 6 सेकंड में 60 की स्पीड पकड़ लेती है, इस बाइक में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे और इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।


टीवीएस ने अपनी नई रेडर में एक से बढ़कर एक खास फीचर्स दिए हैं जो इस बाइक के लुक को और भी खास बना देते हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेडर 125 में आपको एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड कट-ऑफ, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सीट के नीचे स्टोरेज, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एलसीडी स्क्रीन जैसे जैसे कई खास फीचर देखने को मिल जाएंगे।


अब अगर बात की जाए टीवीएस रेडर 125 की कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके बेस वेरिएंट Raider 125 Single Seat – Disc एक्स शोरूम कीमत 94 हज़ार रुपये है


वहीं इसके टॉप वैरियंट Raider 125 SmartXonnect की एक्स शोरूम कीमत एक लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इस बाइक को आप फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड, विकेड ब्लैक और रेड कलर में खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button