ऑटोमोबाइलबिजनेस

TVS की इस गाड़ी को 1 महीने के अंदर 2 लाख से ज्यादा लोगों ने ख़रीदा, 62 Kmpl का माइलेज

TVS की घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष काफी सुधार देखने को मिल रहा है। जबकि निर्यात में काफी गिरावट देखने को मिली है। ज्यादातर मॉडल की वैश्विक बाजार में डिमांड कम हो चुकी है। टीवीएस मोटर कंपनी ने जून 2023 की एक अपनी बिक्री रिपोर्ट को शेयर किया। कंपनी ने घरेलू मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया और 22% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके निर्यात में 32% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी लाइनर के ज्यादातर मॉडल विदेशी खरीदारों का ध्यान कम जा रहा है। जून 2023 में टीवीएस मोटर की कुल बिक्री घरेलू और निर्यात लगभग 302969 यूनिट रही। जबकि जून 2022 में बेची गई 291881 यूनिट से ज्यादा है। मई 2023 में बेची गई कुल 317200 सीट से यह ग्रोथ कम है।


टीवीएस मोटर की बिक्री जून 2023 में 235833 यूनिट

घरेलू मार्केट में टीवीएस मोटर की बिक्री जून 2023 में 235833 यूनिट थी। यह जून 2022 में बेची गई 193000 यूनिट से 22% की सालाना से ज्यादा थी। यह 42473 यूनिट वॉल्यूम में बढ़ोतरी से जुड़ी हुई है,हालांकि mom की बिक्री मई 2023 में बेची गई,252690 यूनिट से कम है। टीवीएस जूपिटर की एक ऐसी ही स्कूटर है जो दोबारा से घरेलू बिक्री चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। जून 2022 में बेची गई 62851 यूनिट से जून 2023 में बेची गई दो प्रतिशत बढ़कर 64252 यूनिट हो चुकी है। जुपिटर कंपनी लाइन अप में 27% का हिस्सेदार है।

होंडा एक्टिवा के बाद देश में दूसरा सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले स्कूटर जूपिटर की है। एक्सेल मोपेड की बिक्री बीते महीने में 7% से घटकर 34499 यूनिट हो चुकी है। जो जून 2022 में बेची गई 377 474 यूनिट से कम थी। 14 फ़ीसदी हिस्सेदारी के साथ यह यूनिट 2975 रह गई थी। टीवीएस रिपोर्ट की बिक्री भी सालाना आधार पर लगभग 26% से बढ़कर 11669 हो चुकी है। जबकि Radeon की बिक्री जून 2022 में बेची गई 9910 यूनिट से 1% से घटकर जून 2023 में 9759 यूनिट हो गई है। घरेलू बिक्री की सूची में जस्ट स्टार सिटी का यूनिट बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button