ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha फिर मार्केट में ला रही 321cc वाली पावरफुल बाइक R3, भयानक लुक और कीमत कम

Upcoming Twin Cylinder Engine Bikes YAMAHA YZF R3: यामाहा कंपनी ने हाल फिलहाल में इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय r3 ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल को लाने की ऐलान कर दी है। सिर्फ यामाहा ही नहीं अप्रिलिय भी बेहद नई ट्विन सिलेंडर बाइक लेकर आने के लिए तैयार है। जिसे इंडियन रोड पर टेस्ट के दौरान देखा गया है। आपको बताते हैं आने वाले 1 वर्ष में देश में आने वाले ट्विन सिलेंडर इंजन की सर्वश्रेष्ठ तीन मोटरसाइकिल के बारे में


जापानी कंपनी दो पहिया वाहन निर्माता अब इंडियन मार्केट में वाईजेडएफ R3 मोटरसाइकिल को एक बार फिर से लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है 2023 यामाहा R3 में आपको एलईडी इंडिकेटर के साथ-साथ नया पर्पल रंग का विकल्प भी दिया जा सकता है


इसमें लिक्विड फ्यूल 321 सीसी पैरेलल टॉयल इंजन दिया गया है। जो आपको 10000 आरपीएम पर 42bhp की शक्ति के साथ 9000 आरपीएम पर 29nm का पीक टार्क पैदा करता है।


महज R3 ही नहीं बल्कि यामाहा इंडियन मार्केट MT 03 नेकेड स्ट्रीट फाइटर भी ला सकता है। नई मोटरसाइकिल के सीपीयू के तौर पर आने की पूरी तरह संभावना है, हालांकि आने वाले भविष्य में सीकेडी के तौर पर यह उपलब्ध हो जाएगी।


यह उसी की तरह 331 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आएगी। ऐसे में R3 321 सीसी पैरेलल टू इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 42bhp की शक्ति और 29nm का पीक टार्क जनरेट करता है।




वही अप्रिलिया RS440 प्रशिक्षण और डेवलपमेंट के स्तर पर है इसका स्पाई तस्वीरों से मालूम हुआ है कि मोटरसाइकिल में आरएस 660 वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।


यह स्प्लिट एलइडी हैडलाइट्स के साथ बड़ी विंड स्क्रीन्स, क्लिप ओं हैंडल, स्प्लिट सीट और ग्राफ रेल्स के साथ आएगी। वहीं इसमें आपको 48bhp की शक्ति के साथ 440 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लिक्विड कूल्ड देखने को मिल सकता है। मोटरसाइकिल की सबसे टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button