ऑटोमोबाइलबिजनेस

महज 15,999 रूपए की कीमत में लांच हुई Virtus Alpha इलेक्ट्रिक गाड़ी, 60KM तक ड्राइविंग रेंज

Virtus Alpha A’ and Alpha I Launch in India New Electric Vehicle: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी वर्टस मोटर्स ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिलों के नए Alpha सीरीज को लॉन्च किया है, कंपनी ने इस सेगमेंट में ‘Alpha A’ और ‘Alpha I’ नाम से दो साइकिलों को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने ये इलेक्ट्रॉनिक साइकिलें अपनी 7वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च की है, इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास हो फिर भी लेकर आई है, खैर इस बारे में आगे बात करेंगे, इससे पहले आपको इस साइकिल के कुछ फीचर्स के बारे में बता देते हैं।


बता दे Virtus ने दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों में 8.0 Ah की क्षमता का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया है, इन दोनों साइकिलों में 250W की क्षमता का इलेक्ट्रिक हब मोटर दिया है जो 36V 8AH के बैटरी पैक से लैस है। इस साइकिल की खास बात यह है कि इसमें 1 इंच की LCD डिस्प्ले भी मिल रही है जो रियल टाइम इनफॉरमेशन देती है। बता दे यह साइकिल आगे और पीछे डिस्क ब्रेक से लेस है। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 30 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, वहीं पैडल सपोर्ट के साथ इसकी रेंज बढ़कर 60 किलोमीटर तक पहुंच जाती है।




ये इलेक्ट्रॉनिक साइकिल ग्रे और ब्लू दो कलर में लॉन्च की गई है। कीमत की बात की जाए तो Virtus कि इस इलेक्ट्रॉनिक साइकिल की वैसे तो असली कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन शुरुआत के 50 ग्राहकों को कंपनी इस साइकिल महज 15,999 रुपये में दे रही है, वही अगले 100 ग्राहकों को यह साइकिल 17,999 रुपये में दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button