ऑटोमोबाइलबिजनेस

Royal Enfield पर मुसीबत बनकर आ रही है Yamaha की पॉपुलर बाइक RD250, पावरफुल इंजन

Yamaha Iconic Bike RD250 Come in Market Soon Know Details Here: इस वक्त भारतीय मार्केट में मिडिल वेट बाइक सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी सेगमेंट में कई बाइक कंपनियां अपने मॉडल को मार्केट में बेचने के लिए आ रही है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड सेगमेंट लीडर मुख्य है। आपने इसके कई मॉडल देखे हैं। अब इस सेगमेंट में जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा भी आ चुकी है, हालांकि कंपनी अभी तक 250 एफजेड 25 और एफजेडएस जैसे मॉडल को बेच चुकी है किंतु अब यामाहा 350 सीसी सेगमेंट में अपने बेहद पुराने मॉडल को बेहद क्लासिक लुक में लॉन्च करने जा रहा है।


एक बार दोबारा से देश-विदेश में रेट्रो स्टाइल लुक में बाइक को काफी पसंद करने लगे हैं। कई कंपनियां अपने पुराने मॉडल को नया रूप देकर मार्केट में लॉन्च कर रही है।


यामाहा भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है। कुछ वक्त पहले ही कंपनी जापान में आरजेड 350 और आरजेड 250 के लिए ट्रेडमार्क कर चुकी है। ऐसे में भारत में लांच होने वाली यह बाइक बहुत जल्द आ सकती है।


यामाहा 80 और 90 के दशक में अपनी आरडी350 की बिक्री काफी करता था जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं। और यह आज भी लोगों की नंबर वन पसंद बनी हुई है।


यामाहा कंपनी की आरडी350 में पहले एक 347 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया जाता था। जो 39bhp की शक्ति के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता था।


अब इसके नए वर्जन में आपको डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैंप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल फॉर स्ट्रोक इंजन डुएल चैनल एब्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और एसिस्ट और स्लीपर क्लर्क जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।


हालांकि अभी तक इस भारत में कब लांच किया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है किंतु एडवांस क्लासिक के रूप में यह भारत में बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। लॉन्चिंग के साथ ही भारत में यह रॉयल एनफील्ड, हंटर 350 क्लासिक 350,बजाज और होंडा जैसी बैकों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Related Articles

Back to top button