ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha MT15 हुई लॉन्च 155cc इंजन और बेहतरीन लुक, बड़ी-बड़ी बाइको की उडी नीदें

Yamaha MT15 Features Review and More Details: यामाहा मोटर इंडिया ने ही में हाल ही में अपनी MT 15 मोटरसाइकिल को अपडेट किया, हालांकि कंपनी ने इस अपडेट में पुरानी बाइक के मुकाबले कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन कंपनी ने इस बार बाइक को कई कलर वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है, खैर, इस बारे में आगे बात करेंगे, उससे पहले इसके इंजन पावर की बात करें तो इसमें आपको 155 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 10 हज़ार rpm पर 18.4 bhp की पावर जेनरेट करता है।


बाइक के फ्रंट और रियल दोनों मे आपको डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी देखने को मिलेगी। डिजिटल स्पीड मीटर के साथ आने वाली यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है। बजाज की ये मोटरसाइकिल आपको मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, आइस-फ्लू वर्मिलियन और सियान स्टॉर्म जैसे शानदार कलर में देखने को मिलती है, बता दे इसे मेटालिक ब्लू कलर में इसी बार लॉन्च किया गया है।


इस बाइक में आपको 10 लीटर का पैट्रोल फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा,वही यह मोटरसाइकिल 56 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देने में सक्षम मानी जाती है। इसकी सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि आप ब्लूटूथ के माध्यम से इसे मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं, इसके साथ ही इसमें एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है, जिसकी वजह से आप अपना फोन को भी चार्ज कर पाएंगे। खैर यह बाइक आपको Yamaha MT 15 V2 STD और Yamaha MT 15 V2 Deluxe दो मॉडल में देखने को मिलेगी, इसके शुरुआती मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1,66,000 रुपये और टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 1,72,000 रुपये है।

Related Articles

Back to top button