ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha की 155cc वाली नई बाइक MT15 ने पहली ही नजर में लोगों को बनाया अपना दीवाना, KTM भी इसके सामने फेल

Yamaha MT-15 New Bike Features Price and More Details in Hindi: केटीएम को चटनी चटा देगी यामाहा की यह बेहतरीन बाइक, इसका लुक और उसके स्मार्ट फीचर्स के साथ इसके दाम भी कम है। यामाहा ने लांच कर दी है बाजार में अपनी बेहतरीन बाइक इसके आगे R15 और केटीएम जैसी बाइक भी पूरी तरह फेल है। इसमें और भी बेहतरीन फीचर्स और नए वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन मानदंडों के ध्यान में रखते हुए इसके इंजन को बनाया गया है। आईए जानते हैं की खासियत के बारे में….यामाहा एमटी 15 के अपडेटेड मॉडल को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जिसका नाम यामाहा एमटी 15 V2 रखा गया है। इसके इंजन की बात की जाए तो आपको 155 सीसी का VVA लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो की 18 बीएचपी की शक्ति के साथ 14एनएम का पिक टार्क जनरेट करता है।


यामाहा एमटी 15 V2 के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो आपको उसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल जाएंगे। इसका सबसे अधिक स्पोर्टी लुक और गजब की हेडलाइट आपको इसका दीवाना बना देगी। इसके फ्रंट में सस्पेंशन फोर्क रियर मोनो शॉक के साथ दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं इसके सिंगल संस्करण और मल्टीपल कलर विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।




New Yamaha MT-15 2023 के फीचर्स के बारे में बताएं तो आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट ईमेल और sms अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी जैसी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, हालांकि एक-एक करके नेविगेशन की पेश करने का एक बेहतरीन विकल्प आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। New Yamaha MT-15 2023 के काम की बात की जाए तो यह मार्केट में 168000 की आई है। इस दाम में आपको इसमें एलईडी इंडिकेटर भी दिए जाते हैं। इसी संस्करण में कुछ और मोटरसाइकिल की तरह ही इस मोटरसाइकिल में भी आपको पूरी तरह एलइडी लाइटिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button