ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha की R15S ने KTM 125 को दी काटें की टक्कर, स्पोर्टी लुक ने लड़कियों को बनाया अपना दीवाना

Yamaha R15S Features Price Review and Other More Details: जब भी एवरेज रेंज की स्पोर्ट्स बाइक की बात आती है तो इसमें सबसे पहले नाम KTM 125 Duke और Yamaha R15S का ही सुनने को मिलता है, ये दोनों ऐसी स्पोर्ट बाइक्स है जिनकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है, वहीं इन दोनों की कीमतों में भी ज्यादा डिफरेंस नहीं है, तो आइए आज जानते हैं कि दोनों में से कौन सी स्पोर्ट बाइक ज्यादा बेहतर है।


सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो KTM 125 Duke में आपको 124.7 cc का इंजन देखने को मिलता है जो 14.5 PS की पॉवर और 12 Nm टोर्क जनरेट करता है, इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियर सिस्टम के साथ जोड़ा गया है.


जबकि यामाहा की R15S में 155 cc का इंजन दिया गया है जो 18.6 PS की पावर और 14.1 Nm जनरेट करता है और इसके इंजन को भी 6 स्पीड मैन्युअल गियर सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।


125 Duke बाइक में 13.4 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक है और इसका वजन 159 किलोग्राम है, जबकि R15S में 11 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक है और इसका वजन 142 किलोग्राम है।


केटीएम 125 40 kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं, जबकि R15S 45 kmpl का माइलेज दे देती है।


जानकारी के लिए आपको बता दे कि 125 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपए है, जबकि Yamaha R15S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये रखी गई है।


अब आपको इन दोनों बाइकों के बीच अंतर पता चल गया होगा, अब आप अपने पसंद और बजट के हिसाब से दोनों में से किसी भी स्पोर्ट बाइक को खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button