ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha R3: तबाही मचाने आ रही यामाहा R3 प्रीमियम लुक और फीचर्स देख सभी बने दीवाने, इस दिन होगी भारत में लांच

अभी हाल ही में यामाहा कंपनी में भारत के एक डीलर इवेंट के दौरान अपने नए स्पोर्ट्स बाइक अर्थी को प्रेजेंट किया था, जिसके बाद से यह खबर आ रही है कि यामहा कंपनी ने जापान में अपने नए स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने का निर्णय ले लिया है। इतना ही नहीं जमा कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है कि वह जल्द ही Yamaha R3 2023 को जापान में लॉन्च करेगा।

यामाहा R3 प्रीमियम लुक

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यामाहा की नई स्पोर्ट्स बाइक की अनऑफिशियल बुकिंग भी भारत में पहले से शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक भारत में यामाहा की नई स्पोर्ट्स बाइक R3 की लॉन्चिंग नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। वही यामाहा R3 के पीछे की बात करें तो स्पोर्ट्स बाइक होने के नाते यह काफी ज्यादा आकर्षक है और यह आपको पर्पल शेड कलर में मिलेगी।

यामाहा R3 प्रीमियम फीचर्स

साथ ही इस बाइक में आपको इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिल जाता है, जोकि 10750 RPM का है और 42 HP का पावर रखता है। इतना ही नहीं यह 9000 RPM पर 28 पॉइंट 8 NM का टॉर्क भी जनरेट करता है।माइलेज की बात करें तो यामाहा की आखिरी की माइलेज 26.31kmpl है।साथी इस बाइक के फ्रंट में आपको 37mm KYB USD Forks और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिल जाता है।

साथी इस बाइक में आपको एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्लिपर क्लच और डुअल-चैनल एबीएस एलईडी लाइटिंग,जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।साथ ही यामाहा के R3 में आपको कलर ऑप्शन से मिल जाते हैं जिसमें की मिडनाइट ब्लैक, पर्पल शेड कलर,आइकॉन ब्लू, इलेक्ट्रिक टील शामिल है।

कब होगी लांच

यामाहा R3 के लॉन्चिंग की बात करें तो अभी तक कंपनी की ओर से ऐसी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि इसे कब लांच किया जाएगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसे भारत के बाजार में अगले चार से छह महीनों के अंदर लांच किया जा सकता है। हालांकि इस बाइक की बुकिंग अभी से शुरु हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button