ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha की आइकोनिक बाइक RD 350 के सामने Royal Enfield भी फेल, मजह 18,000 रूपए में लांच

Yamaha RD 350 Iconic Bike Features Details and Review in Hindi: भारत में 80-90 के दशक में कभी न भूल पाने वाली बाइक यामाहा RD 350 युवाओं की पहली पसंद बन गई थी। यह भारत की पहली परफॉर्मेंस बाइक थी, जिसके आगे कई बेहतरीन दोपहिया वाहन की कोई औकात नही थी। ये बाइक इतनी आरामदायक कि घंटों घंटो राइड करने से भी थकान महसूस नहीं होती थी। जापान में ये बाइक पहले से ही पॉपुलर थी, जिसे इंडिया में एस्कॉर्ट्स कंपनी ने यामाहा के साथ पार्टनरशिप में वर्ष 1983 में लॉन्च किया। इससे लगातार होती दुर्घटनाओं के वजह से यह ‘रैसिंग डेथ मशीन’ नाम से लोगो के बीच काफी चर्चित थी।


यामाहा की RD 350 बाइक को लोग राजदूत 350 के नाम से भी पहचानते है। इस बाइक में 347cc का एयर-कूल्ड, टू-स्ट्रोक, टॉर्क इंडक्शन इंजन दिया था, जो 31bhp की शक्ति और 32.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करता था। इस बाईक को ट्रासंमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से एड किया गया था। यह महज 7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार तक चली जाती थी और तो और इस बाईक की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटे थी। इस रफ्तार को काबू कर पाना हर किसी राइडर के बस की बात नहीं थी।


यामाहा की RD 350 बाइक अपको 2 मॉडल्स- हाई टॉर्क (HT) और लो टॉर्क (LT) संस्करण में उपलब्ध थी। जापानी-स्पेक के फ्रंट डिस्क ब्रेक की तुलना में भारतीय-स्पेक को 7-इंच ट्विन ड्रम ब्रेक के साथ उतारा गया था। ट्विन-एग्जॉस्ट से निकलने वाला सफेद धुंआ और फर्राटे भरती यह बाइक सैकेंड-हैंड मार्किट में आज भी खूब बेची जाती है। रेसिंग बाइक के चाहने वालो के बीच इसका जलवा अभी भी कायम है। लॉन्च के वॉट इस बाइक का दाम करीब 18,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।

Related Articles

Back to top button