ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha ला रही मार्केट में नई RX100 70 Kmpl का माइलेज, राइडर्स को मिला बड़ा तोहफा

Yamaha RX 100: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha राइडर्स की हमेशा पहली पसंद रही है, इस कंपनी ने एक से बढ़कर एक कई स्पोर्ट्स बाइक का निर्माण किया है और वह युवाओं को बेहद पसंद आई है। इसी बीच यामहा ने राइडर्स के लिए और भी बेहतर अनुभव का वादा करते हुए नई Yamaha RX 100 बाइक लॉन्च करने की अपनी योजना का ऐलान कर दिया है।


इस नए वर्जन में एक आकर्षक डिज़ाइन सेगमेंट होगा जो लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। दरअसल खबरें आ रही है कि कंपनी इस बार इस बाइक को नए डिजाइन में लाने की योजना बना रही है, जो मौजूदा मॉडल से बेहद बेहतर होने वाला है। कंपनी का कहना है कि स्पोर्ट बाइक के शौकीन यामाहा की इस बाइक के साथ एक नए एक्सपीरियंस का अनुभव करने की उम्मीद कर सकते हैं।




दावा किया जा रहा है कि यामाहा आरएक्स 100 मॉडर्न टेक्नोलॉजी और ज्यादा पावर फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिल सकती है.




वही इसमें मौजूद दमदार इंजन 11 PS की मैक्स पावर और 7500 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता कर सकता है। इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात ये होने वाली है कि यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।




कंपनी नई यामाहा आरएक्स 100 बाइक को ग्राहकों के बीच पेश करेगी है, इस बारे में तो कोई खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि साल 2023 के आखिरी तक या 2024 की शुरुआत में यह बाइक मार्केट में देखने को मिल सकती है, वही इसकी कीमत भी 1 लाख रुपये से 1.50 रुपये तक हो सकती है।

Related Articles

Back to top button