ऑटोमोबाइलबिजनेस

Yamaha XSR 155 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी, 155cc इंजन के साथ भयानक लुक

Yamaha XSR 155 Launch Date in India / Yamaha XSR 155 Launching / Yamaha XSR 155 Vs Royal Enfield / Yamaha XSR 155 Engine: यामाहा का भारतीय बाजार में अपने दो पहिया वाहनों को लेकर अलग ही दबदबा है, यामाहा की R15 और MT15 बाइक बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा खरीदी जाती है, R15 तो पिछले कई सालों से युवाओं को पसंद सबसे ज्यादा पसंद आती है, लेकिन पिछले काफी वक्त से यामाहा की एक और दमदार बाइक के आने की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।


दरअसल सोशल मीडिया पर खबरें गर्म है कि Yamaha XSR 155 भारतीय बाजारों में उतारी जा सकती है, काफी दिनों से इस बाइक की आने की खबरें सुनने को मिला रही हैं, लेकिन बाइक को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिली, लेकिन इसी बीच कंपनी ने एक बड़ा खुलासा किया है, जो इन सभी खबरों को खारिज कर रही हैं।


दरअसल यामाहा से बातचीत के दौरान इस बाइक के आने की खबरों पर एक अलग ही बात सुनने को मिली। दरअसल कंपनी के अधिकारियों से जब इस बाइक के भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि XSR 155 बाइक को भारत में लाने की फिलहाल कोई भी योजना नहीं है,


यानी उनकी बात से यह साफ हो गया कि अभी फिलहाल इस बाइक को भारत मे लॉन्च नहीं किया जा रहा है, हालांकि कुछ समय बाद कंपनी इस बाइक को इंडिया में लाने के लिए काम करती है तो उसकी तरफ से कोई ना कोई जानकारी जरूर साझा की जाएगी,


बता दे पिछले करीब दो सालों से यामाहा की इस मोटरसाइकिल के भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर कर लगाया जा रहे थे, लेकिन कंपनी ने अब जाकर ये साफ किया है कि फिलहाल इस पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button