बिजनेस

ओला को टक्कर देने के लिए मार्केट में आ रही है नई कंपनी जो बना रही है 85000 से भी ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

जैसे कि आप जानते हैं कि भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक नंबर वन ब्रांड है. साथ ही बता दे कि टू व्हीलर वाहनों की बिक्री दिन पर दिन बढ़ते जा रही है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल लगभग 2.5 लाख 2 व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई थी तथा यह आंकड़ा इस साल तक लगभग 7 लाख यूनिट तक पहुंच सकता है.इस तरफ देख सकते हैं कि दिन पर दिन 2 वीलर का मार्केट बढ़ता जा रहा है.

इसी बीच एक नई खबर उड़कर सामने आ रही है। बता दे कि ओला कंपनी को टक्कर देने के लिए दूसरी कंपनी मार्केट में आ गई है जो कि 85 हजार से भी कम में टू व्हीलर स्कूटी निकालने वाली है.बता दें कि यह कंपनी ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के स्वामित्व वाली कंपनी ampere है.मैसेज कंपनी का स्थान ओला इलेक्ट्रिक के ठीक बाद है, लेकिन यह कंपनी अब ओला को पीछे करने के लिए अपनी एक नई योजना लेकर आने वाली है.

बता दे किस कंपनी ने योजना बनाई है कि यह जल्दी 85हजारसे भी कम में टू व्हीलर स्कूटर मार्केट में लॉन्च करेगी.एक इंटरव्यू के दौरान एक कंपनी के चेयरमैन नागेश बसवनहल्ली ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद किफायती होगी तथा प्रीमियम कैटेगरी की होगी.इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी तक मार्केट में 85000 से लेकर 1 लाख के बीच तक टू व्हीलर आती थी, लेकिन अब कंपनी इससे सस्ते और अच्छी कीमत वाली विकल्प पेश करने के लिए तैयार है.

फिलहाल यह कंपनी Magnus EX,Primu और Rio Plus जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है.साथ ही कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Ampere NXG और Ampere NXU के साथ-साथ 5 नए कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट लॉन्च किया है.लेकिन कंपनी ने अब एक नई योजना बनाई है जिसके तहत दिए सस्ती और किफायती स्कूटर का निर्माण करेंगे.

Related Articles

Back to top button