बिजनेस

5G In India: जल्द ही इन 13 शहरों में 5G की होगी लॉन्चिंग, जानिए आपका शहर सूची में है कि नहीं

कमर्शियल रूप से 5G के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी गई है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कभी भी 5G देश में लांच कर सकते हैं। 5G लॉन्चिंग को लेकर कहा गया है कि एयरटेल और जियो अगस्त महीने में ही इसकी लॉन्चिंग कर देंगे। वहीं जियो भी जल्द ही इसकी लॉन्चिंग करेगी। संभवत: महीने के आखिर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक में इसकी लॉन्चिंग हो जाए।

बताया गया है कि 5G की लॉन्चिंग पूरे देश में एक साथ नहीं की जाएगी। इसकी कवरेज भी 4G की तरह व्यापक नहीं होगी। 5G की लॉन्चिंग धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में की जाएगी। पहले चरण में 13 शहरों को चुना गया है। जहां पर सबसे पहले 5G लांच किया जाएगा। आइए देखते हैं सूची…

इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G

  1. अहमदाबाद
  2. दिल्ली
  3. गांधीनगर
  4. गुरुग्राम
  5. हैदराबाद
  6. बेंगलुरु
  7. चंडीगढ़
  8. कोलकाता
  9. लखनऊ
  10. चेन्नई
  11. जामनगर
  12. मुंबई
  13. पुणे

इंतजार भी है संभव
5G
की लॉन्चिंग के साथ ही इन 13 शहरों के लोगों को सबसे पहले 5G के इस्तेमाल का अनुभव होगा। अभी ये भी संभव है कि 5G को यूज करने में आपको समय लग जाए। क्यों कि आधिकारिक रूप से अभी किसी भी कंपनी ने 5G के लांचिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि पिछले सप्ताह टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पेकट्रम से संबंधित पत्र दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button