बिजनेस

AC की तरह दिवार पर लगने वाला रूम हीटर, सर्दी में देगा गर्मी का एहसास

दिसंबर और जनवरी के महीने में भारत में सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इन दिनों ठंड की वजह से लोग अक्सर घरों से बाहर निकलना भी छोड़ देते हैं. रजाई व कंबल से भी आपकी सर्दी इस मौसम में नहीं रुक रही होती है, ऐसे में एक रूम हीटर है जो हमें इस कपकपाती सर्दी से बचाता है. अगर घर में छोटे बच्चे रहते हैं तो उन्हें सर्दी से बचाने के लिए अक्षर हम रूम हीटर का उपयोग करते हैं, लेकिन रूम हीटर जैसी चीज को जमीन पर रखना बच्चों वाले घर में खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में रूम हिटर को ऐसी जगह रखना जरूरी हो जाता है जिससे कमरे का तापमान भी गर्म रहे और वह बच्चों की पहुंच से भी दूर रहे. अगर रूम हीटर को एसी की तरह दीवार पर टांग दे तो यह सबसे अच्छा रहेगा. आज हम आपको ऐसे ही वॉल माउंटेड रूम हीटर के बारे में बताने वाले हैं.

जिस वाल माउंटेड हीटर की हम बात कर रहे हैं वह 3 पावर सेटिंग के साथ आता है जिसको आप कम, मीडियम और हाई टेंपरेचर पर चला सकते हैं. अगर आप बेडरूम में यह रूम मीटर लगा रहे हैं तो आप स्लो मोड पर चला सकते हैं. अगर रूम ज्यादा बड़ा है या घर का बड़ा हॉल है तो इसे हाई टेंपरेचर पर चला सकते हैं. रिमोट कंट्रोल के साथ हम चाहें तो इस रूम हीटर में टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं.

अगर आप अपने ऑफिस में या किसी होटल में यह रूम मीटर लगाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल खराब नहीं होता है और बहुत ही मजबूत और स्टाइलिश भी लगता है. यह वाटरप्रूफ होते हैं जिससे कभी भी खराब नहीं होते हैं.

इस रूम हीटर की कीमत ₹29999 है.इसका नाम सेंड लिविंग आउटडोर हीटर है. अमेज़न के ऊपर यह ₹24324 में उपलब्ध है. आप चाहे तो नो कॉस्ट ईएमआई पर भी इस रूम हीटर को खरीद सकते हैं या फिर आप अमेजन पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 6 महीने की किस्तों में इसे खरीद सकते हैं.

Related Articles

Back to top button