बिजनेस

Adani Group को लेकर सभी बैंक बहुत चिंतित, सबसे ज्यादा SBI ने दिया है लोन अब कही ये बात

Adani Group पर लगे आरोप के बाद Adani Groupके शेयर तेजी से घट रहे हैं जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार में बहुत तेजी से कमी आ रही है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अदानी ग्रुप को तकरीबन ढाई लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.बता दें कि इस खुलासे के बाद सेंसेक्स 60000 से नीचे आ गया है तथा अन्य 17500 के स्तर के करीब चल रहा है.

इस तरह कॉर्पोरेट जगत में अदानी ग्रुप के फ्यूचर को लेकर बातें भी होने लगी है तथा कुछ लोगों का यह कहना है कि अदानी ग्रुप को भारी-भरकम लोन देने वाले का अब क्या होगा.बता दे कि अदानी ग्रुप को लोन देने वाला बैंक और कोई नहीं बल्कि भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई है.इस मामले पर एसबीआई ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एसबीआई का कहना है कि वह भविष्य में किसी भी फंडिंग रिक्वेस्ट पर पूरी तरह सोच-विचार कर ही निर्णय लेंगे ताकि आगे किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.साथ ही बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अदानी ग्रुप में सबसे ज्यादा लोन लिया है जिसके कारण एसबीआई पर इसका प्रभाव दिख सकता है.

एसबीआई का मानना है कि हिडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद वह सतर्क हो गई है, लेकिन अदानी ग्रुप को दिए गए सभी कर चिंताजनक नहीं है क्योंकि उन्हें नियम अनुसार ही दिया गया है तथा सभी मानकों के आधार पर ही अडानी को लोन दिया गया है तो यह उनके लिए चिंता वाली बात नहीं है. साथ ही लोन देने में नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है जिसके कारण एसबीआई को इस बारे में कोई चिंता नहीं है.

साथ ही बता दे कि एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में अदानी ग्रुप में एसबीआई से किसी भी तरह की फंडिंग नहीं ली है और अगर वह सूचर में लेते भी हैं या फंडिंग के लिए रिक्वेस्ट भी करते हैं तो वे उस पर विचार विमर्श करने के बाद ही इस पर निर्णय लेंगे.

Related Articles

Back to top button