बिजनेस

Airtel 5G Service: इन क्षेत्रों में पहुंच गया है एयरटेल का 5G नेटवर्क सर्विस

बता दे कि भारतीय कंपनी एयरटेल ने हाल ही में इन क्षेत्रों में अपना 5G सिम लॉन्च कर दिया है.जिस 5G सर्विस के लिए भारत के सभी लोग इतने उत्सुक थे उसकी शुरुआत भारत की एयरटेल कंपनी द्वारा हाल ही में आंध्रप्रदेश के इन 6 शहरों में शुरू कर दी गई है बता दे कि आंध्र प्रदेश के विजयवाडा, काकीनाडा, कुरनूल, राजमुंद्री,गुंटूर और तिरुपति में 5G प्लस सेवाओं को लांच करने की घोषणा कर दी गई है.

बता दे कि भारत की इस एयरटेल कंपनी ने छुट्टियों के सीजन और ज्यादा पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन को देखते हुए आंध्र प्रदेश को 5G प्लस सर्विस लॉन्च करने के लिए सही जगह माना और उसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के इन सात शहरों में 5G प्लस सर्विस लॉन्च कर दिया आइए देखते हैं इन एयरटेल 5G प्लस सर्विस की सुविधा किन-किन क्षेत्रों के लोगों को मिलने वाली है.

बता दे कि आंध्र प्रदेश के विजयवाडा, काकीनाडा, कुरनूल, राजमुंद्री,गुंटूर और तिरुपति के इन क्षेत्रों के लोगो को मिलेगा 5G सर्विस इस्तेमाल करने का मोका.आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी इलाके की बात करें तो यहां के रेलवे स्टेशन रोड,AV अप्पाराव रोड, PNT कॉलोनी, तड़ीथोता, मोरमपूडी जंक्शन, और बालाजी पेटा में एयरटेल की 5जी सर्विस उपलब्ध है.
वही आंध्र प्रदेश के काकीनाडा इलाके की बात करें तो यहां के बैंक कॉलोनी,गोदारीगुंटा, वकालापुडी, प्रताप नगर, चैतन्य जूनियर कॉलेज और सर्पवरम जंक्शन एयरटेल की 5जी सर्विस उपलब्ध है.

वही तिरुपति के उप्परापल्ली, LIC ऑफिस, श्रीनिवास पुरम, KT रोड और MR पल्ली जैसे क्षेत्रों के लोग 5जी सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.साथ ही गुंटूर के , लक्ष्मी पुरम, ऑटो नगर, कलेक्टर ऑफिस बस स्टैंड रोड,नाज़ सेंटर, अरंडल पेटा और ब्रोडी पेट में एयरटेल की 5जी सर्विस उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button