बिजनेस

Airtel Recharge Plans : Airtel के रिचार्ज होने जा रहे महँगे, कंपनी के चेयरमैन ने किया ऐलान

भारतवासियों के लिए एक बुरी ख़बर है। इस साल एयरटेल कंपनी सभी रिचार्ज प्लान सेवाओं में बढ़ोतरी करने जा रही है। जिससे लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यह सूचना दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन सुनील भर्ती मित्तल के द्वारा दी गई है। उन्होंने पीटीआई भाषा के द्वारा सवाल पूछे जाने लड़की जवाब दिया कि दूरसंचार के व्यापार में जितनी पूँजी लगती है उसका मुनाफ़ा काफ़ी कम है। और इस साल कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सवाल में उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही खाते अच्छी स्थिति में है और कंपनी भी सही चल रही है तो ऐसे में रिचार्ज के प्लान्स बढ़ाने की क्या ज़रूरत है।

आपको बता दें कि भारती एयरटेल कंपनी ने पिछले ही महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की रिचार्ज सेवा योजना में बढ़ोतरी करते हुए इसे 57% तक महँगा कर दिया और इसकी क़ीमत 155 रुपये कर दी थी। वहीं यह बढ़ोतरी आठ सर्कलों में की जाएगी।

Mobile Phone Service Rates.

आपको बता दें कि सुनील भारती मित्तल ने सोमवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ( MWC) में बताते हुए कहा कि मोबाइल रिचार्ज सेवाओं में बढ़ोतरी सभी जगह होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी पूँजी में काफ़ी निवेश किया है। और इससे बहिखाते तो मज़बूत हो रहे हैं, लेकिन इस उद्योग में पूँजी का मुनाफ़ा काफ़ी कम है, ऐसे में हमे सेवाओं की दरों को बढ़ाना होगा ताकि उसका प्रतिफल अच्छा हो सके।

वहीं उन्होंने बताया कि इसे अब बदलने की ज़रूरत है। हम ज़्यादा नहीं बस थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं। जो की भारत में ज़रूरी है। और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत में यह इस साल होगा। साथ ही सुनील भारती मित्तल से निम्न अयवर्ग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूसरी चीज़ों पर जो खर्चे हो रहे हैं उनमे हुई वृद्धि के मुक़ाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफ़ी ज़्यादा कम है।

Related Articles

Back to top button