बिजनेस

भारत में 5.12 लाख की Alto 800 पाकिस्तान में 27 लाख है इसकी कीमत, बड़े बड़े अमीर के वश से बाहर है खरीदना

विश्व स्तर पर पाकिस्तान का बुरा हाल चल रहा है। एक तरफ़ जहां पाकिस्तान में महंगाई आसमान को छूती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर वहाँ खाने पीने के साथ साथ ज़रूरी समान की भी कमी हो रही है। पाकिस्तान में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि जिस कार को एक आम आदमी भी भारत में ख़रीद सकता है, वही कार पाकिस्तान में अमीर लोग भी नहीं ख़रीद पा रहे। जो कार भारत में मिलती है वह पाकिस्तान में 5 गुना महँगी है। आपको बता दें की पाकिस्तान के लोग जितने में एक मारुति की आल्टो ख़रीदते हैं उतने में भारत के लोग 2 क्रेटा ख़रीद ले। वहीं पाकिस्तान में कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिस्म लोग अपने दर्द को बता रहे हैं कि महंगाई किस कदर बढ़ चुकी है।

आपको बता दें कि भारत में आल्टो की क़ीमत 3.53 काख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की क़ीमत 5.12 लाख ही है। वहीं पाकिस्तान में इस कार की क़ीमत 21 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल तक इसकी प्राइस 27 लाख तक पहुँच जाती है। वहीं ऑन रोड तो इसकी क़ीमत कहीं ज़्यादा हो जाती है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि भारत में सबसे सस्ती कार मौजूदा समय में आल्टो ही है ।

क्यों महँगी है पाकिस्तान में यह कार
भारत और पाकिस्तान की करेंसी में ज़मीन असमान का फ़र्क़ है। भारत की करेंसी पाकिस्तान से 3 गुना ज़्यादा मजबूत है। वहीं आल्टो की क़ीमत पाकिस्तान में 5 गुना ज़्यादा है। ऐसे में पाकिस्तान में इस कार को ख़रीदना अछे अछे अमीरों के बस से बाहर हो जाता है तो आम आदमी का ख़रीदना बहुत दूर की बात है।

भारत में 38 लाख आल्टो की हो चुकी है सेल
बता दें कि भारत में आल्टो को सन् 2000 में लॉंच किया गया था। वहीं मारुति की इस कार को भारत में आये हुए 23 साल हो चुके हैं। यह कार भारत में आम आदमी की पहली पसंद बन चुकी है। क्योंकि यह एक आसान किस्त पर आपको मिल सकती है। यह भारत की पहली ऐसी कार थी जो BS6 का अनुपालन करती थी। आपको बता दें कि भारत में इस कार की सेल 38 लाख से भी ज़्यादा हो चुकी है। इस कार में आपको 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 47bhp की पॉवर के साथ साथ 69 नैनोमीटर का तर्क देता है। ऐसे में भारत के आम आदमी के लिए इस कार को ख़रीदना बेहद आसान है।

Related Articles

Back to top button