बिजनेस

Ameya Precision Share Price: अमेय प्रिसिजन के शेयर ने दिया 1 महीने में 70 परसेंट का रिटर्न, आज भी लगा हुआ है अपर सर्किट

अमेय प्रिसिजन के शेयर में लगातार तीन महीने से अपर सर्किट लगा हुआ हैं. पिछले तीन महीने से अमेय प्रिसिजन के शेयर अपने निवेशको को लगातार प्रॉफिट देता आ रहा हैं. ऐसे में आज भी अमेय प्रिसिजन के शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ हैं. और आने वाले दिनों में भी इस कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिल सकता हैं.

अगर बात की जाए अमेय प्रिसिजन के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज अमेय प्रिसिजन के प्रति शेयर की प्राइस 67.55 रूपये के करीब चल रही हैं. वही जब कल स्टॉक मार्किट क्लोज हुआ था. तब अमेय प्रिसिजन के प्रति शेयर की प्राइस 67.30 रूपये के करीब चल रही थी. यानी की देखा जाए तो कल की तुलना में आज शेयर के प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज हुई हैं. और यह बढ़ोतरी 0.37 फीसदी की मानी जा रही हैं.

अमेय प्रिसिजन ने अपने निवेशको को पिछले तीन महीने में लगातार काफी अच्छा प्रॉफिट दिया हैं. इस कंपनी ने अपने निवेशको को तीन महीने में 75 फीसदी और एक महीने में 72 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं.

अगर शोर्ट टर्म की बात की जाए तो सिर्फ एक सप्ताह के समय में अमेय प्रिसिजन के शेयर ने अपने निवेशको को 16 फीसदी से अधिक का रिटर्न जनरेट करके दिया हैं. आये दिन इस कंपनी के शेयर में रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही हैं.

अमेय प्रिसिजन कंपनी की मार्केट कैप वेल्यु 50.66 करोड़ के करीब की हैं. लेकिन रिटर्न देने के मामले में यह काफी तगड़ी मानी जाती हैं. अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करते हैं. तो आपको पक्का फायदा हो सकता हैं. लेकिन इस कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले.


Related Articles

Back to top button