बिजनेस

Bank Loan: बैंक से लोन लेते समय महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान, वरना जीवन भर भरना पड़ सकता है व्याज

आप लोगों को कभी ना कभी किसी काम से आवश्यकता पैसों की जरूरत पड़ती होगी ऐसे में आप लोग सोचते होंगे कि चलो लोन ले लिया जाए लोन लेने से पहले आपके मन में कई सवाल जरूर देंगे जिनका जवाब हम आज लेकर आए हैं।












आप लोगों को कभी ना कभी किसी कार्य के लिए या फिर किसी कार्य को शुरू करने के लिए पैसों की या फिर पर्सनल लोन की जरूरत जरूर पड़ती होगी ऐसे में आपके मन में कई सवाल उत्पन्न होते होंगे।








लोन कैसे मिलेगा लोन में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते होंगे इन सब चीजों को आज हम बारीकी से जानेंगे लोगों को सिक्योरिटी लोन या फिर पर्सनल लोन लेने चाहिए तो आज हम ऐसे ही कुछ बारीकी चीज आपके लिए लेकर आए हैं।








पर्सनल लोन एक सिक्योरिटी लोन के रूप में जाना जाता है इसके कुछ भी गिरवी नहीं रखा जाता अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप इस लोन को आसानी से ले सकते हैं। परंतु अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब है या फिर क्रेडिट स्कोर काफी को है तो आपको बैंक लोन नहीं देगा।






सिक्योर्ड लोन







आपका क्रेडिट अगर सही नहीं है तो आपके लिए यह ऑप्शन है। आप इस लोन के लिए घर के कागज जमीन शेयर म्युचुअल फंड या फिर अन्य संपत्ति को गिरवी रखकर आप यह लोन ले सकते हैं।








परंतु इस लोन को लेते समय कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है इसमें आपको कुछ जरूरी कागज की इंक्वारी करनी होगी। किसी के साथ आप लोन ले सकते हैं और कम ब्याज पर यह बैंक लोन देगा

Related Articles

Back to top button