बिजनेस

ATM Rules Change: ATM से पैसा निकालने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, पैसे निकालने पर देना होगा बैंक को पैसा


Bank Rules Change To Withdraw Money From ATM: देश के तमाम सार्वजनिक बैंक अपने कस्टमर को प्रत्येक महीने एक निश्चित संख्या में एटीएम से लेनदेन की निशुल्क सुविधा देते हैं। ऐसे में कोई भी कस्टमर एक महीने में तय की गई निशुल्क इस्तेमाल की सीमा को पार कर जाता है तो उसे हर बार एटीएम के उपयोग करने पर चाहे वह इस्तेमाल वित्तीय हो या गैर वित्तीय चार्ज देना ही होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक के नई गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी बैंक के कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा निकासी की राशि पर अधिक से अधिक 21 रुपए का चार्ज देना होता है। बता दे कि देश के ज्यादातर बैंकों की तरफ से एक महीने में एटीएम से ज्यादातर पांच मुफ्त लेन-देन की इजाजत मिलती है।

5 बार ही आप मुफ्त में लेनदेन

यहां एक बात समझने योग्य यह भी है की ट्रांजैक्शन की लिमिट आने वाले महीने की नहीं होती है। मतलब इस महीने अगर दो बार अपने एटीएम का उपयोग किया तो अगले महीने आठ बार नहीं बल्कि 5 बार ही आप मुफ्त में लेनदेन कर सकेंगे।


कस्टमर को ₹10 का चार्ज

पंजाब पंजाब नेशनल बैंक मेट्रो और गैर मेट्रो इलाके में अपने एटीएम पर प्रत्येक महीने पांच लेनदेन निशुल्क में कर सकते हैं। इसके बाद आप वित्तीय हो या गैर वित्तीय कस्टमर को ₹10 का चार्ज देना ही होता है।


सभी बैंकों के एटीएम पर पीएनबी मेट्रो सिटी में तीन और गैर मेट्रो सिटी में 5 निशुल्क लेन-देन की सुविधा दी जाती है। इसके बाद कस्टमर को वित्तीय लेनदेन के लिए ₹21 ज्यादा देने होते हैं। गैर वित्तिय लेनदेन के लिए ₹9 का भुगतान करना होता है।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ₹25000 से ज्यादा की मासिक राशि के लिए आप एटीएम से 5 निशुल्क लेने कर सकते हैं। इसमें गैर वित्तीय और वित्तीय दोनों लेनदेन शामिल हैं इस सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई एटीएम पर आपको जीएसटी के साथ ₹10 का भुगतान करना होता है। जबकि अन्य बैंक के एटीएम पर लेनदेन ₹20 हो जाता है।


वित्तिय लेनदेन के लिए ₹21

आईसीआईसीआई बैंक अपने एटीएम धारकों को प्रत्येक महीने में गैर मेट्रो छेत्र में पांच और छह मेट्रो क्षेत्र में तीन निशुल्क लेनदेन की फैसिलिटी प्रदान करता है। इ


सके बाद अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गैर वित्तीय लेनदेन करते हैं तो आपको ₹8 देने होते हैं और वित्तिय लेनदेन के लिए ₹21 ।


लेनदेन के लिए ₹21 का और प्रति 11 वित्तीय लेनदेन

एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर आपको प्रत्येक महीने 5 निशुल्क लेनदेन की अनुमति दी जाती है। गैर बैंक एटीएम के लिए मेट्रो क्षेत्र में इसकी सीमा को तीन लेनदेन तो वहीं गैर मेट्रो क्षेत्र में पांच लेन-देन किया गया है।


सीमा पार होने के बाद से कस्टमर को हर वित्तीय लेनदेन के लिए ₹21 का और प्रति 11 वित्तीय लेनदेन के लिए ₹8 का चार्ज देना होता है।

Related Articles

Back to top button