बिजनेस

JanDhan Account:जनधन खाता है तो हर माह मिलेंगे 3000 रुपए, इसके अलावा भी हैं कई लाभ, जल्दी खुलवाएं खाता

अगर अपके पास जनधन खाता है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आपको हर माह 3000 रुपए मिलने वाले हैं। इसके अलावा सरकार जिन भी योजनाओं में हितग्राहियों को पैसे देती है, सबसे पहले जनधन खाताधारकों को ही ट्रांस्फर किया जाता है। इसलिए भी जनधन खाता का होना जरूरी है।

खाताधारकों को हर माह मिलगे 3000 रुपये
सरकार की एक बहुत ही हितकारी स्कीम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना। इस योजना के तहत हितग्राही को पेशन दिया जाता है। पेंशन की राशि ३००० रुपए मासिक होती है। इस योजना का फायदा जनधन अकाउंट होल्डर को ही मिलता है। क्योंकि यह पेंशन की राशि जनधन खाते में ही दी जाती है।

सालाना मिलेंगे 36000 रुपये
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ वही हितग्राही ले सकते हैं जिनकी आयु 18 साल से 40 साल तक है। जब हितग्राही 60 साल का हो जाएगा तब इस योजना के तहत उसके खाते में हर माह तीन हजार रुपए यानी साल में 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

इन्हें मिलता है योजना का लाभ
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलता है। जिसमें स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर शामिल हैं। उक्त सभी लोग इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा यदि आपकी मासिक आय 15000 रुपये से कम है, तब भी इस स्कीम का फायदा मिल सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा आपका जनधन अकाउंट होना भी जरूरी है। साथ ही अपके सेविंग्स अकाउंट की डिटेल्स भी जमा करनी होगी।

पहले देनी होगी प्रीमिया राशि
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अलग-अलग उम्र के लिहाज से हर माह 55 से 200 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा। अगर इस योजना में जुडऩे वाले की आयु 18 साल है तो हर महीने 55 रुपये देना होगा, 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल आयु वालों को 200 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी। साथ ही आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button