बिजनेस

Tomato Price: आम आदमी को बड़ी राहत, अब महज 70 रुपए में मिल रहे 1 किलों टमाटर

आम आदमी के लिए केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी राहत का काम किया हैं। जो टमाटर का बाजार भाव 120 रूपये किलो का चल रहा हैं। अब वही टमाटर आम आदमी को 70 रूपये किलो मिलेगे। यह फैसला केंद्र सरकार ने आम आदमी को ध्यान में रखते हुए किया हैं। यह फैसला गुरूवार को किया गया हैं। दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में लोगो को अब टमाटर 70 से 80 रूपये किलो के भाव से मिल रहे हैं।

सरकार ने दिया निर्देश

सरकार ने 20 जुलाई 2023 को टमाटर को खुदरा कीमत 70 रूपये किलो बेचने का निर्देश दिया हैं। NAFED और NCCF की तरफ से खरीदे गए टमाटर की खुदरा बिक्री लगभग 90 रूपये प्रति किलो थी। लेकिन 16 जुलाई 2023 को इस भाव को घटाया गया हैं। और अब टमाटर 70 से 80 रूपये किलो बिक रहे हैं।

सरकार के निर्देश के बाद NCCF और NAFED उभोक्ता ने केंद्र के साथ निपटान के लिए महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक की मंडियों में टमाटर की खरीदी शुरू कर दी गई थी। जहां सिर्फ एक महीने में खुदरा कीमत पर अधिकतम बढ़ोतरी देखि गई।

टमाटर की बिक्री

14 जुलाई से दिल्ली NCR में टमाटर की बिक्री खुदरा कीमत शुरू हुई थी। जिसमे 391 मीट्रिक टन टमाटर एजंसियो के द्वारा खरीदे गए थे। जिसका बिहार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में प्रमुख उपभोग केन्द्रों में खुदरा उपभोक्ता के लगातार निपटान किया जा रहा हैं।

ऐसा माना जाता है की जुलाई से अगस्त के बीच में और अक्टूम्बर से नवंबर के बीच टमाटर का उत्पाद वाला महिना माना जाता हैं। और इस महीने में टमाटर के भाव में तेजी देखने को मिलती हैं। इस दौरान काफी अधिक मोनसुन होता हैं। इस वजह से टमाटर के सप्लाई में भी रुकावट आती हैं। इस वजह से टमाटर के भाव में इन दिनों बढ़ोतरी हो जाती हैं। और अधिक भाव में टमाटर बिकते हैं।

Related Articles

Back to top button