बिजनेस

लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस Electric Car ने दी दस्तक, 400 किमी. की रेंज के साथ और भी हैं शानदार फीचर्स

Citroen Oli EV Launch: सिट्रॉन इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार सिट्रॉन ओली ईवी (ह्रद्यद्ब श्वङ्क) कॉन्सेप्ट मॉडल को भारतीय बाजार में ला रही है। कहा जा रहा है कि भारत में आने से सस्ते विकल्प में मौजूद कारों को टक्कर दे वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 400 किमी की है यह भी ग्राहकों को आकर्षित करेगी। बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने नए सी3 पेट्रोल मॉडल को लॉन्च किया था, जिसे भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है।

Citroen Oli EV की रेंज और बैटरी
सिट्रॉन ओली ईवी इलेक्ट्रिक कार के बैटरी की बात करें तो ऑटोमेकर का दावा है कि ओली वेरिएंट को 400 किमी तक की लॉंग ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस कार की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटे तक होगी। वहीं, बैटरी पैक सिर्फ 23 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। ओली ईवी में उपयोग की जाने वाली बैटरी को आसानी से नष्ट किया जा सकता है। इस तरह यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

Citroen Oli EV की अनुमानित कीमत

नई सिट्रॉन ओली इलेक्ट्रिक कार के दाम की बात करें तो भारत में यह 10 से 12 लाख रुपये की रेंज में आने की संभावना है। अनुमान है कि इस कार की लॉन्चिंग 2023 की पहली तिमाही तक हो सकती है।

Related Articles

Back to top button