बिजनेस

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच पर गौतम अडानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम स्वागत करते हैं”

जबसे हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट अडानी ग्रुप को लेकर जारी हुआ है, तबसे अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. फिलहाल, यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. बता दें कि अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की जांच करने और छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी (SEBI) के रेगुलेटरी की परीक्षण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिटायर्ड जज की लीडरशिप में एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर के अपनी प्रतिक्रिया जताई है. गौतम अडानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम स्वागत करते हैं, सत्य की जीत होगी.”

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के बनाए गए इस कमिटी का मार्गदर्शन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ए एम सापरे कर रहे हैं. इस कमिटी के सदस्य आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ रहे के वी कामथ और इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि होने वाले हैं. इसके अलावा एसबीआई (SBI) के एक्स चेयरमैन ओ पी भट्ट, जस्टिस जे पी देवधर और सोमशेखर संदरेशन इस कमिटी के सदस्य होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इस कमिटी को दो महीने के अंदर अडानी पर लगाए गए आरोप को लेकर अपनी रिपोर्ट लबंद लिफाफे में जमा करने का निर्देश दिया है.
दरसक, सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमिटी का गठन करने के साथ सेबी (SEBI) को कहा गया है कि वह अपनी जांच को भी दो महीने के अंदर पूरी करके रिपोर्ट पेश करें. सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से कहा कि सेबी इस बात की जांच करे कि क्या सेबी के नियम सेक्शन 19 का किसी तरह का उल्लंघन किया गया है और क्या अडानी ग्रुप के शेयरों के भाव के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ की गई है.

Related Articles

Back to top button