बिजनेस

लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से देश का निर्यात 8% बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 72वें जन्मदिन 17 सितंबर के देश में नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी लॉन्च करेंगे। इसका मकसद देशभर में गुड्स (माल) की आवाजाही को सस्ता, सुगम और आसान बनाना है। इससे उत्पादों के निर्बाध आवागमन को बढ़ावा मिलेगा व माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी। इस नीति के तहत सिंगल विंडो क्लियरेंस की सुविधा मिलेगी जिससे निर्यात में 5-8% तक की बढ़ोतरी हो सकेगी।

इसलिए लाई जा रही पॉलिसी
लॉजिस्टिक्स पालिसी लाने का मकसद इस सेक्टर को बढ़ावा देना है। भारत में फिलहाल लाजिस्टिक्स लागत कुल जीडीपी का करीब 14% है। सरकार का लक्ष्य इस पॉलिसी से माल ढुलाई की लागत को जीडीपी के 9 से 10% पर लाना है। अमरीका, चीन और कई यूरोपीय देशों में माल ढुलाई की लागत उनकी कुल जीडीपी के 5% से भी कम है।

नेशनल टूरिज्म पॉलिसी भी दो माह में
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारत अगले दो महीनों में नई नेशनल टूरिज्म पॉलिसी आएगा। नई नीति में ई-टूरिस्ट वीजा के लिए एक मोबाइल ऐप, प्रमुख विदेशी बाजारों के साथ सीधा हवाई संपर्क, पर्यटन स्थलों का श्रेणियों में वर्गीकरण, विशेष पर्यटन क्षेत्र और पांच मिशनों का निर्माण आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button