बिजनेसराष्ट्रीय

New Ladli Yojana 2023: सरकार का बड़ा ऐलान, बेटियों को देगी 36 हजार रूपए तुरंत करे Apply

Delhi Ladli Yojana Details in Hindi: केंद्र (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) बेटियों के लिए अक्सर नई नई स्कीम लेकर आती ही रहती है, हालही में सरकार ने बेटियों के लिए सरकार ने एक और नई स्कीम चालु की है। दिल्ली सरकार ने इस नई स्कीम की शुरुआत की है, इससे राज्य की बेटियों को काफी ज्यादा मदत माइन वाली है और काफी लोगों का भला होने वाला है। इस स्कीम के तहत अब बेटियों को शुरुआत से लेकर 12वी तक के पढ़ाई के लिए पूरा खर्चा सरकार मुहाए कराएगी। इस योजना का नाम दिल्ली लाडली योजना (Delhi Ladli Yojana) रखा गया है


कितने पैसे मिलगे

इस योजना के तहत बेटियों को जन्मा के समय 11 हजार रूपए मिलेंगे और इसके बाद पहली क्लास के एडमिशन में 5000 रुपये और 6 क्लास में 5000 रुपये 9वीं क्लास में 5000 रुपये 10वीं क्लास में में भी 5 हजार रूपए और 12वीं क्लास में 5000 रुपये इस तरह टोटल 36 हजार रूपए मिलेंगे और ये पैसे 18 साल से कम उम्र में मिलेंगे।


योजना की शर्तें

  • दिल्ली के स्थायी निवासी
  • बेटी का जन्म दिल्ली में
  • सालाना इनकम ₹100000 या कम
  • परिवार की 2 बेटियां को मिलेगा लाभ

Related Articles

Back to top button