बिजनेस

मात्र 10 हजार में घर ला सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, उसके बाद देनी होगी छोटी सी ईएमआई

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं और आपके पास बजट नहीं है तो, चिंता की कोई बात नहीं। हम आपको बताते हैं बेस्ट ऑफर जिससे आप छोटे से डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं अपनी स्कूटर। दरअसल इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली देश की प्रमुख कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर आप मात्र 10 हजार रुपए डाउनपेमेंट में ले सकते हैं। कंपनी के दो प्रमुख मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर एट्रिया एलएक्स और हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एक्स जो बहुत ही लोकप्रिय है, इन्हें आप ले सकते हैं। आइये अब बताते हैं, कैसे आप इन स्कूटर को फाइनेंस करा सकते हैं।

सबसे पहले जान लें इनकी कीमत
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के एट्रिया एलएक्स मॉडल जो बेहतरीन फीचर के साथ देखने में शानदार है। इसका शोरूम प्राइस 71,690 रुपये है। वहीं दूसरी स्कूटर फ्लैश एलएक्स है जिसकी शोरूम कीमत 59,640 रुपये है। दोनों ही स्कूटर यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर चलती है। और इन दोनों की स्पीड 25 kmph है।

अब समझे फाइनेंस का गणित
हीरो इलेक्ट्रिक के एट्रिया एलएक्स मॉडल ग्राहको के लिए मात्र 10,000 रुपये डाउनपेमेंट में उपलब्ध है। शेष रकम को फाइनेंस करवा सकते हैं। 8त्न की ब्याज दर पर 2 साल के लिए 61,690 रुपये का लोन प्राप्त होगा। जिसके लिए हर महीने 2,790 रुपये ईएमआई देनी होगी। इसी तरह से हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट में मिल जाएगी। इसके बाद 2 साल के लिए 49,640 रुपये का लोन मिल जाएगा। जिस पर 8 प्रतिशत की ब्याज लगेगा। और 24 महीने तक 2,245 रुपये प्रति माह ईएमआई देनी होगी।

Related Articles

Back to top button