बिजनेस

ELGI Equipments Share Price: बाजार खुलते ही 6 रूपये गिरा एल्गी इक्विपमेंट का शेयर, महीने भर में 15 परसेंट टुटा शेयर

एल्गी इक्विपमेंट के शेयर में इन दिनों भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिल रही हैं. जिस कंपनी ने तीन साल में अपने निवेशको को 300 फीसदी से भी अधिक का प्रॉफिट दिया आज उसी कंपनी के शेयर पिछले एक साल से गिरते हुए नजर आ रहे हैं. और इस कंपनी के शेयर से निवेशको को कोई भी फायदा नही हो रहा हैं.

पिछले एक महीने में एल्गी इक्विपमेंट के शेयर में 15 परसेंट से अधिक की गिरावट दर्ज हुई हैं. और ऐसे में आज फिर से एल्गी इक्विपमेंट के प्रति शेयर प्राइस में 6 रूपये की गिरावट देखने को मिली हैं. एक ही शेयर में 6 रूपये की गिरावट बहुत मानी जाती हैं. इससे निवेशको को घाटे का सामना करना पड़ रहा हैं.

अगर बात की जाए एल्गी इक्विपमेंट के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज एल्गी इक्विपमेंट के प्रति शेयर की प्राइस 464.55 रूपये के करीब चल रही हैं. जब कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब एल्गी इक्विपमेंट का पिछला बंद 470.00 रूपये के करीब था. यहाँ देखा जाए तो शेयर के रेट बढ़ने के बाद आज फिर से घट गए हैं. और यह गिरावट प्रति शेयर 6 रूपये की मानी जा रही हैं.

कुछ एक्सपर्ट का मानना है की एल्गी इक्विपमेंट की मार्केट कैप वेल्यु काफी अच्छी हैं. इन दिनों एल्गी इक्विपमेंट की मार्कट कैप वेल्यु 15 हजार करोड़ के करीब की हैं. इससे पता चलता है की कंपनी का कारोबार भी अच्छा हैं. इस वजह से आने वाले दिनों में एल्गी इक्विपमेंट के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती हैं.

अगर आप भी एल्गी इक्विपमेंट के शेयर खरीदना चाहते हैं. तो एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर ले. ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके.


Related Articles

Back to top button