बिजनेस

Gujarat Pipavav Share Price: एक्सपर्ट का पसंदीदा गुजरात पीपावाव के शेयर में हुई गिरावट दर्ज, फिर भी कमाई का तगड़ा मौका

इन दिनों गुजरात पीपावाव के शेयर में गिरवाट दर्ज हो रही हैं. वैसे तो गुजरात पीपावाव का शेयर एक्सपर्ट का पसंदीदा माना जाता हैं. क्योकि गुजरात पीपावाव का शेयर कम दाम में अच्छा मुनाफा देने वाला माना जाता हैं. इसने अपने निवेशको को पिछले एक साल में 38 फीसदी तक मुनाफा दिया हैं.

अगर बात की जाए गुजरात पीपावाव के आज के शेयर प्राइस के बारे में तो आज गुजरात पीपावाव के प्रति शेयर की प्राइस 118.75 रूपये के करीब की हैं. जबकि कल स्टॉक मार्केट क्लोज हुआ था. तब गुजरात पीपावाव के प्रति शेयर की प्राइस 120.15 रूपये के करीब थी. यानी की देखा जाए तो कल कि तुलना में आज शेयर के प्राइस में -1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही हैं.

गुजरात पीपावाव के शेयर ने अपने निवेशको को पिछले तीन साल में 47 फीसदी से अधिक का मुनाफा कमाकर दिया हैं. अगर देखा जाए तो लोंग टर्म इन्वेस्ट से कंपनी ने अपने निवेशको को काफी अच्छा रिटर्न दिया हैं.

कुछ एक्सपर्ट का मानना है की अभी भी गुजरात पीपावाव के शेयर खरीदकर तगड़ी कमाई की जा सकती हैं. क्योकि इस कंपनी की मार्केट कैप वेल्यु 5000 हजार करोड़ के पार की हैं. मार्केट कैप वेल्यु और कारोबार मजबूत होने के कारण इस कंपनी में निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं.

अगर आप एक निवेशक हैं. और स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी या गुजरात पीपावाव के शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं. तो निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की भी राय जरुर लेनी चाहिए.



Related Articles

Back to top button