बिजनेस

Gold-Silver के दामो में गिराबट, 4 दिन की तेजी के बाद सीधे 3306 रूपये धड़ाम से गिरे

शादियों (wedding) का सीजन शुरू होते ही सोना-चांदी (gold-silve) के दाम आसमान छूने लगे थे। लेकिन सोना-चांदी (gold-silve) के दामो ज्याद दिन तक तेजी नही रही, चौथे दिन ही आसमान से सीधे जमीन पर आ गिरे। सोने Gold में लगातार चार दिन की तेजी के बाद सीधे 3306 रूपये धड़ाम से गिर गये। अभी शादीयों के सीजन (wedding season) शुरूवात ही नही हुई थी कि सोना और चांदी (gold-silve) में गिराबट आ गई।
गुरूवार को सोना (Gold) 200 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी (Silve) 1341 रूपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। जिसके चलते सोना (Gold) करीब 52900 रूपये प्रति ग्राम और चांदी (Silve) 61000 रूपये प्रति किलो के नीचे आ गया। गिराबट के चलते सोना (Gold) 3300 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी (Silve) 18500 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता बिकने लागा।
सोना-चांदी (gold-silve) के गिरते भाव ने व्यापार में हलचल शुरू हो गई है। सादीयों के सीजन में अभी तेजी भी नही हुई कि रेटो में गिरावट शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button