बिजनेसराष्ट्रीय

Fire-Boltt लाया है 2 नई शानदार स्मार्टवॉच, फीचर्स ऐसे कि देखते ही करेगा खरीदने का मन जबरदस्त है फीचर्स

अगर स्टाइलिश स्मार्टवॉच पहनने का शौक रखते हैं या फिर कोई किफायती और स्टाइलिश स्मार्ट वॉच खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि फायर-बोल्ट ने स्मार्टवॉच प्रेमियों के लिए दो नई टाइमपीस एटम और निंजा कॉल प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च किये है।

Fire-Boltt Atom

फायर-बोल्ट एटम एक स्मार्टवॉच है, जिसे 1.3 राउंड डायल में डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास AMOLED डिस्प्ले है, जो एक तेज अल्ट्रा-हाई 360×360 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ, दौड़ने और चलने से लेकर टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट तक, स्मार्टवॉच हर कदम और हर स्टेट पर नजर रखते हुए खेल विकल्पों की एक चौड़ी सीमा प्रदान करती है। ये स्मार्टवॉच IP67 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। साथी इसमें SPO2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Fire-Bolt Ninja Call Pro

फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और बेहतरीन हेल्थ सूट और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमे 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। ये स्मार्टवॉच आपको क्विक एक्सेस डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और सिंक हिस्ट्री के साथ दुनिया से जुड़े रहने देती है। इसमें इनबिल्ट गेम्स के साथ 220 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 6 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। ये वॉच आईपी 67-रेटेड वॉटर रेजिस्टेंट भी है।

अब बात कर ली जाए इन दोनों स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि फायर-बोल्ट एटम फ्लिपकार्ट पर 3799 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, वहीं फायर-बोल्ट निंजा कॉल प्रो को अमेज़ॅन से 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टवॉच कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट Fireboltt.com पर भी उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button