बिजनेस

Fruit Price Hike: टमाटर के बाद अब फलों की बारी, कीमत जान कर चौंक जाएंगे आप

देश की अधिकतर राज्य में टमाटर की कीमतों मैं आसमान छू रहे थे। देश के अधिकतर रसोइयों में से टमाटर गायब हो गया था हालांकि अधिकतर लोगों ने अपनी सब्जियों में से टमाटर को बाहर का रास्ता दिखाया था ऐसे में टमाटर मिर्च अदरक की दाम इन दिनों काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में आपको एक और झटका लगने वाला है।

टमाटर की कीमत तो उसे कुछ-कुछ राहत मिलती हुई नजर आ रही है परंतु सेब की कीमत एक बार फिर से आपकी जेब पर खड़ा असर डालेंगे बारिश की चलती शिप के उत्पादन में कमी होने के नाते सेब की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है जो किसी दे आपकी जेब पर असर पड़ेगा।

सेब की कीमतों में आएगा उछाल

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार उसमें कहा गया है कि सेब की कीमतें पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले बढ़ सकती हैं। हालांकि शिमला में 150 रुपए प्रति किलो से बिक रहा है यह अब 180 रुपये किलो पर बेचा जाएगा हालांकि करिश्मा साल्वे ने कहा कि आमतौर पर बाजार में ज्यादा सेब आने पर कीमत कम होने लगते हैं।

लेकिन विक्रेता कह रहे हैं कि इस साल काफी ज्यादा बढ़ने की संभावना है शहर में सेब की उत्पादन की कमी के चलते यह भाव देखे जा सकते हैं फिलहाल रोहड़ू, कुल्लू, मनाली, के कुछ हिस्सों में जम्मू कश्मीर जैसे इलाकों में जिसे अधिकतर पाए जाते हैं फिलहाल शहर के एक सेब थोक विक्रेता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के चलते बहुत सारे पेड़ नष्ट हो गए हैं इसी के चलते से की कीमतों में उछाल देखा जाएगा।

थोक बाजार का भी है बुरा हाल

अगर हम थोक बाजार की बात करें तो लगभग 25 से 26 किलो शिमला से भरा एक थोक जो 2800 रुपए में मिलता था. वह अब 3500 रुपये में मिलेगा हालांकि विनायक काची ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इस साल पिछले साल की तुलना में से की खपत कुछ ज्यादा होने वाली है। लेकिन इस साल कम उत्पादन में हुआ है इसके चलते दम को ज्यादा हाई हो सकते हैं। हालांकि इस वर्ष से भी काफी ज्यादा मात्रा में खराब हुए हैं उसको चलते हम सब की पूर्ति करने में कम रहेंगे।

Related Articles

Back to top button