बिजनेस

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, ये नोट भी हुआ बंद

Currency News : देशभर में हुई नोटबंदी के बाद से ही करेंसी की खबर काफी तेजी से फैली है। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को केंद्र सरकार की ओर से पूरी तरह चलन से हटा दिया गया। किंतु 500 और 1000 रुपए के नोटों के बाद में एक और नोट को बंद कर दिया गया है। सरकार में एक बार फिर से अहम फैसला लिया है। आपको बताते हैं कि सरकार में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के बाद आप किस नोट को बंद कर दिया है।

वर्ष 2016 में भारत देश में नोटबंदी की घोषणा की गई थी जिसमें 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से हटा दिया गया, किंतु सरकार ने उसके पास एक बार फिर से ₹500 के नए नोटों को छापा और उसको बाजार में चलन के लिए जारी किया इस वक्त बाजार में ₹500 के नोट ही चल रही हैं वहीं हजार रुपए के नोट आज भी पूरी तरह चलन से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि सरकार पूर्व में भी नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले ले चुकी है। आज हम आपको ऐसे लूट की बात बताएंगे जिसे सबसे पहले 1938 में प्रिंट किया गया था। लेकिन इसका सफर ज्यादा लंबा नहीं था और इसे महज 9 वर्षों में ही चलन से बाहर कर दिया गया। जब यह नोट दोबारा बाजार में आया तब भारत पूरी तरह स्वतंत्र देश बन गया था और साल था, 1954 का इस बार यह नोट लंबे वक्त तक चलन में रहा और जब इस नोट को दोबारा चलन से बाहर किया गया यह नोट ₹10000 का था।

आपको बता दें कि अभी भारत देश में जो नोट हजारों में चलन में है वह है 10, 20, 50, 100, 200, 500 और ₹2000 के नोट आरबीआई के अधिनियम 1934 की धारा 24 के मुताबिक आरबीआई को 25 10 20 50 100 200 500 और 2000, 5000-10000 के नोट छापने का अधिकार है इस तरह का अन्य मूल्य वर्ग जैसे कि ₹10000 से ज्यादा नहीं है कुछ आपने का भी अधिकार प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button