बिजनेस

Gold ATM India 2022: अब एटीएम से निकलेगा सोना, यहाँ खुला पहला गोल्ड एटीएम​​​​​​​

Gold ATM In India: एटीएम (ATM) से पैसा निकालना अब आम बात हो गई है। देश के छोटे- बड़े शहर कस्बे मे एटीएम की मशीन लगी हुई है। जहां धड़ाधड़ रुपए निकाले जा रहे हैं। एटीएम के साथ पैसा जमा करने वाली मशीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इसकी संख्या काफी कम है। अब भारत सरकार द्वारा ऐसा एटीएम लगाया गया है जिससे रुपए नहीं सोना निकलेगा। आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 100 ग्राम तक का सोने के सिक्के निकाल सकेंगे।
हम बात कर रहे हैं ऐसे एटीएम को जो अब सोना देगा। यह बात सौ फ़ीसदी सही है। हैदराबाद की एक कंपनी ओपन क्यूब टेक्नोलॉजी द्वारा मदद से हैदराबाद में यह एटीएम लगाया गया है। इस मशीन में डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सोने का सिक्का निकाला जा सकता है।
इस एटीएम में सोने का सिक्का निकालने की 24 घंटे सुविधा रहेगी। साथ ही एटीएम वर्तमान सोने की कीमत भी दर्शाएगा। जैसे ही आप सोना लेने के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे उस समय निर्धारित कीमत के अनुसार आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कटेगा और बदले में आपको सोने का सिक्का प्राप्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button