बिजनेसराष्ट्रीय

Gold-Silver Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी के भाव में आई तेजी, जानिए क्यों हो रहा कीमत में उतार-चढ़ाव

Gold Silver Price Today 12 January 2023: सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना ही कुछ न कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि, कल यानी बुधवार को दोनों धातुओं के दाम में मंदी आई थी। लेकिन, आज यानी गुरुवार को इनमें रिकॉर्ड गिरवाट के साथ ही बाद एक बार फिर से सोना सस्ता (Gold Become Cheaper) हो गया है। जबकि, चांदी अपने ट्रैक पर वापस लौटते हुए एक बार फिर महंगी (Silver Rate Hike) हो गई है। आइये जानते हैं क्या कहते हैं हैं इनके बाजार के भाव (Bazar Bhav) और क्यों हो रहा इनकी कीमतों में बदलाव।

सबसे पहले जान लें दोनों के दाम में बदलाव
सबसे पहले बतादें कि सोने के भाव कल के मुकाबले 128 रुपये कम हुए हैं, इस तरह लगातार दूसरे दिन हुआ है। जबकि चांदी में आज 300 रुपये की उछाल आ गया है। यदि आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज सोने और चांदी के कीमत जान लें।

सोने में गिरावट, हुआ सस्ता (Gold Price Today)
सोने की कीमत को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड बीते दिन के मुकाबले 128 रुपये कम हो गया है। आज का बाजार भाव कुछ ऐसे है-

  • 22 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 1 ग्राम- 5,223 रुपये
  • 22 कैरेट का स्टैंडर्ड सोना 8 ग्राम- 41,784 रुपये
  • 24 कैरेट प्योर सोना 1 ग्राम- 5,484 रुपये
  • 24 कैरेट प्योर सोना 8 ग्राम- 43,872 रुपये

चांदी के दाम में आया उछाल (Silver Price Today)
वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो इसके दाम एक बाद यानी आज इसकी कीतत बढ़ गई है। आज 12 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में बीते दिन के मुकाबले 300 रुपये ज्यादा हो गए हैं।

  • आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये
  • आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये

जानिये 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर (Difference between 22 and 24 carat gold)
बतादें कि 24 कैरेट के सोने में 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट के सोने में लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोने में 9त्न अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहने तैयार किये जाते हैं। जबकि 24 कैरेट सोने की बात करें तो यह शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इसमें गहने बनाना मुश्किल होता है।

बाजार भाव से महंगे क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को यह शिकायत होती है कि बाजार में सोने-चांदी के गहने बाजार का भाव से ज्यादा दाम में मिलते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार में होता है। जबकि दुकानदार आपसे गहनों के वजन के साथ मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से अधिक में पहुंच जाता है।

इस तरह से तय होता है सोने-चांदी का दाम
दरअसल भारत में सोने-चांदी का दाम शेयर मार्केट के हिसाब से तय होता है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसी दिन की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन का बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि यह सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ अलग-अलग शहरों में रेट तय होता है।

Related Articles

Back to top button