बिजनेसराष्ट्रीय

Gold Holi Special : सोना खरीदने वालों की हुई बल्ले बल्ले, 2700 रुपए से ज्यादा हुआ गोल्ड सस्ता

सोना और चांदी खरीदने बालों की हुई बल्ले बल्ले सोना 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 15800 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ती मिल रही है. फिलहाल सोना 56000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64000 रुपये प्रति किलो के करीब मैं मिल रहा है

इस हफ्ते का सोने का रेट

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने का रेट 16 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56103 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ और वहीं गुरुवार को सोना 53 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की दर से सस्ता होकर 56087 रुपए प्रति किलो स्तर पर बंद हुआ वहीं इस कारोबारी हफ्ते में तीसरे दिन बुधवार को सोना 590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर से महंगा होकर 56 140 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ और वह इसके पहु पहले मंगलवार को सोना 116 रुपये प्रति 10 ग्राम किधर से सस्ता होकर 55550 रुपए प्रति किलो ग्राम के स्तर पर बंद हुआ वहीं जबकि से पहले सोमवार को सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम दर से सस्ता होकर 55666 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ.

सोना 2700 और वही 15800 में मिल रही है चांदी

यह गिरावट के बाद सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2779 रुपये 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है और वह इससे पहले 2 फरवरी 2022 को अपने ऑल टाइम हाई बनाया था उस टाइम सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा था वहीं चांदी अभी अपने स्तर से करीब 15841 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती बिक रही है. चांदी का ये अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो का रेट हैं..

एक कॉल करके जाने सोने चांदी के दाम

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुद्दार रेट जानने के 8955664433 लिए इस पर मिस कॉल कर सकते हैं कुछ ही देर में SMS के जरिए आपके पास रेट लिस्ट आ जाएगी इसके साथ ही लगातार अपडेट की जानकारी आपको मिलती रहेगी.

Related Articles

Back to top button