Gold Limit House: तय सीमा में रखें सोना वरना पड सकता है भारी, ज्यादा मिलने पर हो जाएगा जब्त

Gold Limit House: भारत में सोने पर इन्वेस्टमेंट करना सबसे फायदेमंद और सुरक्षित विकल्प माना जाता है, पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और बढ़ती कीमतों को देखते हुए सोने पर निवेश करना फायदे का सौदा माना गया है।


देश में काफी लोग ऐसे हैं जो सोने से बने आभूषणों को घर में ही रखते हैं, लेकिन इनकम टैक्‍स के नियमों के मुताबिक घर में सोने रखने की एक लिमिट है जिसके अंतर्गत ही घर में सोना रखा जा सकता है।


आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक यदि आप सोने की खरीदारी का वैलिड सोर्स दिखा देते हैं तो आप कितनी भी मात्रा में घर पर सोना रख सकते हैं, लेकिन यदि आप के पास सोना रखने की कोई वैलिड सोर्स नहीं है और आपने लिमिट से अधिक सोना रखा हुआ है तो आपका गोल्ड जप्त किया जा सकता है।


हालांकि बिना अपना इनकम सोर्स बताए भी घर में सोना रखने की तय सीमा है, नियमों के मुताबिक एक विवाहित महिला घर में 500 ग्राम, अविवाहित महिला 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम सोना बिना इनकम प्रूफ दिये रख सकते हैं, हालांकि इससे ज्यादा गोल्ड रखने पर इनकम सोर्स दिखानी होती है।


केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर विभाग (CBDT) के मुताबिक अगर किसी व्‍यक्ति के पास विरासत में मिले सोने या उसके आभूषण सहित उसके पास उपलब्ध सोने का वैलिड सोर्स है.


तो वह इसका प्रमाण दे सकता है, लेकिन अगर वह इसमें नाकामयाब होता है तो उसका गोल्ड जप्त हो सकता है।


जानकारी के लिए आपको बता दे आयकर नियमों के मुताबिक गिफ्ट के रूप में मिली 50 हजार रुपये से कम की ज्वैलरी या विरासत में मिला सोना या आभूषण टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं।