बिजनेस

Gold price decreased: जाने कितने दर से सोने के भाव में आई गिरावट

सोने के खरीदारों के लिए बड़ी खबर जो व्यक्ति सोना खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर आई है बता दे की सोने की प्राइस में कमी आई है.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में बहुत ज्यादा बुद्धि थी जिसके कारण कई लोग सोने को खरीद नहीं रहे थे लेकिन अब आपको बता दें कि शादी के सीजन आने के कारण सोने के कीमतों में कमी आई है.

बता दे कि बुधवार और मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.मंगलवार को जहां सोने की कीमत 57322 रुपए थी, वहीं बुधवार को इसकी कीमत 57138 प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गई है.इसका मतलब यह हुआ कि बुधवार को सोने की कीमत में 184 रूपए प्रति 10 ग्राम की दर से कमी आई है.वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी की कीमत में 243 प्रति 10 ग्राम रुपए बुधवार को कमी आई है.साथ ही बता दे कि अभी मार्केट में सोने की कीमत 570000 से अधिक है.

वही अगर सोने के भाव को कैरेटके नाम से बताया जाए तो 24 कैरेट वाला सोना ₹184 सस्ता हो कर 57138 रुपए मिल रहा है. वहीं 23 कैरेट वाला सोना ₹183 सस्ता होकर 56909 रुपए के हिसाब से मिल रहा है. बात करें 22 कैरेट वाले सोने की तो उसका दाम ₹169 सस्ता हो कर 52338 रुपए मिल रहा है. वहीं 18 कैरेट वाला सोना ₹148 सस्ता होकर ₹42854, और 14 कैरेट वाला सोना ₹107 सस्ता होकर 33426 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर मिल रहा.

इस तरह 15 जनवरी मकर संक्रांति के बाद से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है क्योंकि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है.इस तरह यदि आप सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि इसके बाद 2023 में सोने की कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी आपको देखने को मिलेगी.

Related Articles

Back to top button